500 साल पुराने इस किले को अकबर करना चाहता था नष्ट, लेकिन हो गया नाकाम! 

5 jan 2023

भारत का इतिहास काफी समृद्धशाली और वैभवपूर्ण है. 

Credit: राजस्थान तक

देश के कई खूबसूरत किलें इतिहास के तथ्यों की गवाही देता है.

Credit: राजस्थान तक

ऐसा ही एक खास किला राजस्थान में है, जिसे दुनियाभर में जाना जाता है. 

Credit: राजस्थान तक

यह किला है राजस्थान का कुंभलगढ़, जिसे ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया कहा जाता है. 

Credit: राजस्थान तक

कहा जाता है कि 500 साल पुराने इस किले को अकबर भी नष्ट नहीं कर पाया था.

Credit: राजस्थान तक

इस किले की दीवार 36 किमी लंबी है. यह किला विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. 

Credit: राजस्थान तक

इसका निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ था. यह किला अरावली पर्वतमाला पर स्थित है. 

Credit: राजस्थान तक

यह किला महाराणा प्रताप का जन्मस्थान है. इस किले में सात द्वार हैं.  

Credit: राजस्थान तक