वेडिंग डेस्टिनेशन के मामले में ये शहर है टॉप पर

Arrow

इस महीने के अंत से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

वहीं, देश के बेहतरीन टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में राजस्थान का नाम शामिल है.

फाइल फोटो

Arrow

इस लिस्ट में राजस्थान के उदयपुर शहर को देश में पहले नंबर पर रखा गया है.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

 प्रदेश के तीन और शहरों को भी इस सूची में जगह दी गई है. 

तस्वीरः राफेल्स होटल 

Arrow

इनमें जयपुर जोधपुर और नीमराना किला भी पसंदीदा डेस्टिनेशन बताया है.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

इससे पहले भई उदयपुर रोमांटिक शहर, बेस्ट लोकेशन सहित 6 खिताब हासिल कर चुका है.

तस्वीरः सिटी पैलेस के इंस्टा से 

Arrow

उदयपुर शुरुआत से वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

अब कई प्लेटफॉर्म पर नाम आने से सेलिब्रिटी वेडिंग का ट्रेंड बढ़ा है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

हाल ही में परिणीति-राघव की रॉयल वेडिंग भी हुई है. 

तस्वीरः परिणीति चोपड़ा के इंस्टा से

Arrow

समारोह के लिए उदयपुर के लेक पैलेस और होटल लीला पैलेस को बुक किया गया था. 

तस्वीर: ताज लेक पैलेस के इंस्टा से

Arrow

सबसे सस्ते पैकेज में उठा सकते हैं उदयपुर ट्रिप का लुत्फ , जानें कैसे?

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें