New year celebration की तैयारियां शुरू, होटल बुकिंग आसान नहीं!

Arrow

नए साल (new year celebration) के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी है. 

तस्वीरः विमल भाटिया

Arrow

प्रदेश भर में कई होटल बुक (hotel booking) हो चुके हैं. 

तस्वीरः राफेल्स होटल 

Arrow

दरअसल, 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक पूरे प्रदेश में देशभर से लोग घूमने के लिए आते हैं. 

तस्वीरः राफेल्स होटल 

Arrow

वहीं, इस साल पर्यटकों की संख्या बीतें सालों की संख्या बढ़ी हैं.

तस्वीरः विमल भाटिया

Arrow

उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर, रणथंबौर जैसे पर्यटक स्थलों पर पूरे साल ही रौनक रहती है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

इन शहरों में जनवरी के पहले सप्ताह तक लगभग सभी होटल, रिजॉर्ट और फोर्ट फुल हो चुके हैं.

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

अकेले अलवर की ही बात करें तो यहां छोटे-बड़े 500 से ज्यादा होटल है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

नीमराना फोर्ट, तिजारा फोर्ट के अलावा के 5 स्टार रिसोर्ट होटल मौजूद है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

सरिस्का के चलते साल भर यहां देसी विदेशी पर्यटक आते हैं. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

कुमार विश्वास ने गोबर-चूने से बनाया ऐसा घर कि आलीशान महल भी फीके!

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें