जिस मंदिर में पाक ने गिराए बम वहां माथा टेकने वहीं का ब्रिगेडियर हुआ था बेचैन

तस्वीर: विमल भाटिया. 

Arrow

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर जैसलमेर में तनोट माता का मंदिर है.

Arrow

ये मंदिर शहर से करीब 120 किमी दूर और पाक बॉर्डर से महज 20 KM दूर है.

तस्वीर: @majorgauravarya के ट्विटर से.

Arrow

वर्ष 1965 और 71 की लड़ाई में पाकिस्तान ने यहां कई बम गिराए थे.

Arrow

चमत्कार की बात ये है कि एक भी बम फटे नहीं बल्कि नुमाइश बन गए.

तस्वीर: @VIJAYARAHATKAR के ट्वीटर से.

Arrow

ये सब सुनकर देवी के दर्शन के लिए पाकिस्तानी ब्रिगेडियर शाहनवाज खान बेचैन हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Arrow

उसने भारत सरकार से देवी का दर्शन करने की अनुमति मांगी.

तस्वीर: विमल भाटिया.

Arrow

ढाई साल की जद्दोजहद के बाद अनुमति मिली और फिर वो भारत आ सका.

तस्वीर: विमल भाटिया.

Arrow

उसने न केवल देवी का दर्शन किया बल्कि चांदी का छत्र भी चढ़ाया.

तस्वीर: विमल भाटिया. 

Arrow

मंदिर की व्यवस्था और पूजा-पाठ BSF के जवान ही करते हैं. 

तस्वीर: विमल भाटिया. 

Arrow

भारत-पाक बॉर्डर पर है ये मंदिर जहां हैं बमों वाली देवी

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें