राजस्थान की इस हवेली को डिजाइन करने में लगे थे 30 साल, देखते ही कह उठेंगे वाह!

Credit: Twitter/Raj.Tourism

जैसलमेर में टूरिस्ट के देखने के लिए कई मशहूर इमारते हैं लेकिन यहां की शान पटवों की हवेली है.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

कहा जाता है कि इस हवेली को डिजाइन करने में करीब 30 साल लग गए थे.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

ये हवेली 5 हवेलियों का एक समूह है जिसे एक अमीर व्यापारी 'पटवा' ने बनवाया था.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

उस व्यापारी के 5 बेटे थे और उसने अपने हर एक बेटे के लिए एक हवेली बनाई थी.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

हवेलियों के अंदर मेहराब और प्रवेश द्वार बेहद खास तरीके से बनाए गए हैं.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

साथ ही इसमें खास तरह की नक्काशी का यूज हुआ है जिससे इसके अंदर के नजारे बहुत ही सुंदर लगते हैं.

Credit: Twitter/Raj.Tourism

आप यहां सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच कभी भी घूमने का आनंद ले सकते हैं.

Credit: Twitter/Raj.Tourism