मानसून के सीजन में राजस्थान हरा-भरा और पर्यटन के लिए काफी बेहतरीन हो जाता है.
Credit: Rajasthan Tourism
ऐसे ही केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भी रंग-बिरंगे पक्षियों के लिए एक जीवंत आश्रय स्थल बन जाता है.
Credit: Rajasthan Tourism
इन खूबसूरत जीवों को परिदृश्य में असंख्य रंगों को जोड़ते हुए देखना मानसून के मौसम को वास्तव में जादुई बना देता है.
Credit: Rajasthan Tourism
दरअसल, अच्छी बरसात की वजह से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और आसपास के जंगल के जलाशयों में अच्छी मात्रा में पानी पहुंच चुका है.
Credit: Rajasthan Tourism
यही वजह है कि अब घना और आसपास के जंगलों में करीब 10 से अधिक प्रजाति के सैकड़ों पक्षियों ने नेस्टिंग कर ली है.
Credit: Rajasthan Tourism
यहां ओपन बिल स्टॉर्क, स्नेक बर्ड आदि ने तो घना के पास के जंगल में आईबिस, स्पूनबिल आदि पक्षियों ने डेरा डाल लिया है.
Credit: Rajasthan Tourism
गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में यहां कई पक्षी प्रवास पर पहुंचते हैं.
Credit: Rajasthan Tourism
इसी के चलते मानसून के सीजन में पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है.
Credit: Rajasthan Tourism