राजपूताना के इतिहास राजस्थान में ऐतिहासिक धरोहर की खूबसूरती देखने को मिलती है.
Credit: Rajasthan Tak
उतनी ही खूबसूरत है यहां की संस्कृति. साथ ही यहां काफी रहस्यमी जगह भी है.
Credit: Rajasthan Tak
ऐसा ही है एक भूतिया गांव, जो लोगों को आज भी डराता है.
Credit: Rajasthan Tak
यह भूतिया गांव है कुलधरा. जैसलमेर मुख्यालय से 18 किमी दूर.
Credit: Rajasthan Tak
जहां कभी दिनभर रौनक होती थी. आज यहां शाम होते-होते सांय-सांय की आवाजें सुनाई पड़ती है.
Credit: Rajasthan Tak
यहां रात में कोई रुकता नहीं है. पहले दिन में भी लोग इधर जाने से कतराते थे.
Credit: Rajasthan Tak
अब पर्यटन विभाग ने इसे रिनोवेट करके इसे टूरिज्म स्पॉट बना दिया है.
Credit: Rajasthan Tak
इस जगह के रहस्य के पीछे कहानी यह है कि इसे पालीवाल ब्राह्मणों ने 200 साल पहले बसाया था.
Credit: Rajasthan Tak
किंवदंती है कि इस गांव का दीवान पालीवाल की लड़की से शादी करना चाहता था.
Credit: Rajasthan Tak
जिसके बाद उसके डर के चलते यह गांव रातों-रात खाली कर दिया गया था.
Credit: Rajasthan Tak
कहते हैं उनके श्राप से इस गांव में रात में कोई रह नहीं पाता है.
Credit: Rajasthan Tak