एनसीआर के नजदीक देखना चाहते हैं खूबसूरत नजारा तो ये हो सकता है अच्छा ऑप्शन

मानसून की बारिश में पिकनिक का मजा ही कुछ और है.

Credit : AI

हर कोई इस सीजन में लुत्फ उठाने को बेकरार रहता है.

Credit: Rajasthan Tak

अगर राजस्थान में घूमने के लिए या पर्यटन का लुत्फ उठाने के लिए ट्रिप भी प्लान कर रहे हैं तो एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

Credit: Rajasthan Tak

दिल्ली-एनसीआर के नजदीक अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक सिलीसेढ़ झील अच्छा विकल्प हो सकता है.

Credit: Rajasthan Tak

अरावली की पहाड़ियों के बीच अलवर में मौजूद यह झील अपनी खूबसूरती के लिए देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखती है.

Credit: Rajasthan Tak

खास बात यह भी है कि इस साल तेज बारिश के चलते लबालब है और ऐसा मौका 8 साल बाद आया है.

Credit: Rajasthan Tak

बता दें कि इस साल अलवर में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. यहां के झीलों की बारात क्षमता 492 मिलियन क्यूबिक फीट है.

Credit : AI

इससे पहले साल 2016 में झील पूरी तरह भर गई थी और झील में चादर चली थी.

Credit : AI

उससे पहले 2010, 2012, 2003, 1996 और 1998 में झील में चादर चलती थी. 

Credit: Rajasthan Tak