मानसून के सीजन में खूबसूरत है यह टूरिस्ट प्लेस, ट्रैकिंग के लिए भी बेहतरीन है जगह

राजस्थान में झीलों का शहर और पर्यटन नगरी से विख्यात उदयपुर की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है.

Credit: Rajasthan tak

यहां झील, खूबसूरत किले और महल के साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी दिल जीत लेती है.

Credit: Rajasthan tak

ऐसा ही टूरिस्ट प्लेस है शहर से करीब 12 से 15 किमी दूर स्थित बाहुबली हिल्स.  

Credit: Rajasthan tak

‘बाहुबली हिल्स’ ट्रैकिंग के लिए लोगों की पसंदीदा जगह हो गई है. यहां पर्यटक बड़ी झील के किनारे ट्रैकिंग करते हैं.

Credit: Rajasthan tak

यह पहाड़ी बड़ी झील के किनारे स्थित है. झील के इर्द-गिर्द अरावली की ये सुंदर पहाड़ियां पर्यटकों को रोमांच से भर देती है.

Credit: Rajasthan tak

मानसून के सीजन में यह पहाड़ी और भी बेहतरीन दिखती है. जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.

Credit: Rajasthan tak

ऊबड़-खाबड़ रास्ते और हरी घाटियों के बीच मौजूद इस SUN Point से खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

Credit: Rajasthan tak

यहां आने वाले पर्यटक रिल्स बनाते हुए भी नजर आ जाएंगे. साथ ही यहां प्री-वेडिंग शूट करवाने आते हैं.  

Credit: Rajasthan tak