राजस्थान में झीलों का शहर और पर्यटन नगरी से विख्यात उदयपुर की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है.
Credit: Rajasthan tak
यहां झील, खूबसूरत किले और महल के साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी दिल जीत लेती है.
Credit: Rajasthan tak
ऐसा ही टूरिस्ट प्लेस है शहर से करीब 12 से 15 किमी दूर स्थित बाहुबली हिल्स.
Credit: Rajasthan tak
‘बाहुबली हिल्स’ ट्रैकिंग के लिए लोगों की पसंदीदा जगह हो गई है. यहां पर्यटक बड़ी झील के किनारे ट्रैकिंग करते हैं.
Credit: Rajasthan tak
यह पहाड़ी बड़ी झील के किनारे स्थित है. झील के इर्द-गिर्द अरावली की ये सुंदर पहाड़ियां पर्यटकों को रोमांच से भर देती है.
Credit: Rajasthan tak
मानसून के सीजन में यह पहाड़ी और भी बेहतरीन दिखती है. जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
Credit: Rajasthan tak
ऊबड़-खाबड़ रास्ते और हरी घाटियों के बीच मौजूद इस SUN Point से खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
Credit: Rajasthan tak
यहां आने वाले पर्यटक रिल्स बनाते हुए भी नजर आ जाएंगे. साथ ही यहां प्री-वेडिंग शूट करवाने आते हैं.
Credit: Rajasthan tak