सोने जैसा चमकता है राजस्थान का यह किला, देखना चाहेंगे आप?

5 jan 2023

Credit: राजस्थान तक

राजस्थान की जब बात होती है तो यहां का इतिहास और खूबसूरती जहन में जरूर होती है. 

Credit: राजस्थान तक

ऊंचे किले, झीले, धरोहर और ऐतिहासिक इमारतों वाले इस प्रदेश में टूरिस्ट रोमांचित हो जाते हैं.

Credit: राजस्थान तक

राजस्थान के पश्चिम में फैले रेगिस्तान में भी काफी कुछ देखने लायक है. 

Credit: राजस्थान तक

जैसलमेर स्थित सोनार किले की गिनती दुनिया के सबसे बड़े किलों में होती है.

Credit: राजस्थान तक

यह किला लगभग 900 साल पुराना है. 

Credit: राजस्थान तक

कहा जाता है कि इसे किले के निर्माण के साथ ही जैसलमेर की भी नींव रखी गई थी.

Credit: राजस्थान तक

पीले पीले सेन्ड स्टोन (बलुआ पत्थर) से बना यह किला सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकता है.

Credit: राजस्थान तक

जैसलमेर किले का निर्माण वर्ष 1156 में भाटी राजपूत राजा रावल जैसल द्वारा करवाया गया था.

Credit: राजस्थान तक