इस आलीशान महल में नहीं है नींव, बिना सीढ़ी पांचवी मंजिल तक पहुंच जाते हैं लोग

7 March 2024

जयपुर की पहचान हवा महल की खास बातें ही उसे दुनिया भर में फेमस करती हैं.

तस्वीर: राजस्थान तक.

ये महल हवा में नहीं बल्कि जमीन पर है और वो भी बिना नींव के. 

तस्वीर: राजस्थान तक.

इस महल में 953 खिड़कियां हैं जिससे हवा तेजी से महल में प्रवेश करती है. 

तस्वीर: राजस्थान तक.

पांच फ्लोर वाले इस महल में सीढ़ी नहीं है.

तस्वीर: राजस्थान तक.

ढलान को ऐसे बनाया गया है कि बिना फिसले आसानी से पांचवे फ्लोर तक पहुंच सकते हैं.

तस्वीर: राजस्थान तक.

ये एक ऐसा महल है जिसका प्रवेश द्वार आगे से नहीं बल्कि पीछे से है.

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.

महल के फ्रंट पर मोर मुकुट सी डिजाइन है. इसी डिजाइन में 953 खिड़कियां हैं.

तस्वीर: राजस्थान तक.

इसे वर्ष 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था.

तस्वीर: राजस्थान तक.