राजस्थान के इस किले में फिल्म शूट करने से डर रहे थे शाहरुख-सलमान?

Arrow

भानगढ़ के किले में करण-अर्जुन फ़िल्म की शूटिंग हुई थी. 

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

इस फिल्म में 'ये बंधन तो प्यार का बंधन है' गाना भानगढ़ के किले के अंदर एक मंदिर में शूट हुआ था. 

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

कुछ सीन में भानगढ़ के रास्ते का सीन भी दिखाया गया है. 

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

करण-अर्जुन फिल्म के लिए अलवर जिले के भानगढ़ को चुना गया था. 

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख-सलमान इस किले में शूटिंग करने से डर रहे थे.

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी हम पुष्टी नहीं करते हैं.

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

कुछ सीन भानगढ़ के अलावा, अजबगढ़, बैंडोल, विराटनगर, और बिलवादी में भी शूट किए गए थे.

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

भानगढ़ किले को एशिया का सबसे भूतिया किला माना जाता है.

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

कहा जाता है कि किले में रात के समय भूत का साया होता है. 

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

कहा जाता है कि जो कोई भी रात में किले में प्रवेश करता है, वो सुबह वापस नहीं लौट पाता. 

फोटो: राजस्थान तक

Arrow

राजस्थान की इन फेमस जगहों पर हुई है बॉलीवुड की हिट फिल्मों की शूटिंग, जानें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें