अंडे रेत में क्यों गाड़ती हैं मादा घड़ियाल, बच्चे कैसे निकलते हैं बाहर?

15 March

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

चंबल नदी के किनारे अप्रैल में मादा घड़ियाल देंगी Good News

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

धौलपुर जिले में चंबल नदी की रौनक और बढ़ने वाली है. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

मादा घड़ियाल मार्च-अप्रैल में अंडे देती हैं. मई-जून में बच्चे अंडों से बाहर आते हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

मादा घड़ियाल अंडों को 30-40 सेमी गहराई में गाड़कर छुपा देती हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

जब बच्चे अंडों से निकलकर मदर कॉल करते हैं तब वे रेत हटाकर बच्चों को बाहर निकालती हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

अंडों को शिकारी पक्षी, मगरमच्छ और दूसरे जीवों से बचाने के लिए ऐसा करती हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

हाल ही में हुए ताजा सर्वे में चंबल में कुल 2456 घड़ियाल हैं. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

वहीं पिछले वर्ष दो हजार 108 घड़ियाल गिने गए थे. इस वर्ष 348 घड़ियालों में इजाफा हुआ है.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

दुनिया भर में विलुप्त हो रहे इस जीव की बढ़ती संख्या से वाइल्ड लाइफ लवर्स काफी खुश हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.