जयपुर आई  फिल्म कल्कि की 6 हजार किलो की  कार 'बुज्जी'

17 June 2024

Credit: Rajasthan tak

बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म 'कल्की' रिलीज से पहले ही चर्चाओं का विषय बन गई हैं.

Credit: Prabhas/ insta id

इसमें  प्रभास एक ऐसी कार चलाते नजर आएंगे, जिसका वजन 6 हजार किलो है.

Credit: Prabhas/ insta id

6 हजार किलो वजन की विशालकाय कार बुज्जी ऑल इंडिया घूम रही है.

Credit: Rajasthan tak

इसी क्रम में शनिवार को बुज्जी जयपुर के जवाहर सर्किल पहुंची,

Credit: Rajasthan tak

जहां क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान हर एक के जबान पर बस एक ही नाम “बुज्जी”.

Credit: Rajasthan tak

बच्चों में तो इसका जबरदस्त क्रेज दिखा. लोग इस विशालकाय कार के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए.

Credit: Rajasthan tak

वहीं कुछ युवा इस अनोखी कार के साथ रील्स बनाते हुए भी दिखे.

Credit: Rajasthan tak

फिल्म के प्रमोशन के लिए इस कार को ऑल इंडिया घुमाया  जा रहा है.

Credit: Rajasthan tak

आपको बता दें कि 6000 किलो के इस  वजनी कस्टमाइज कार “बुज्जी” को

Credit: Rajasthan tak

महिंद्रा के इंजीनियरों ने खास तौर पर फिल्म कल्कि के लिए ही बनाया है. इनपुट: नेहा मिश्रा (इंटर्न, राजस्थान तक)

Credit: Amitabh Bachchan/insta id