देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC पास करना कई विद्यार्थियों का सपना होता है.
Credit: AI
कड़ी मेहनत और लगन के बावजूद भी कुछ ही लोग इस एग्जाम को पास कर पाते हैं.
Credit: AI
साल 2015 की यूपीएससी टॉपर और IAS टीना डाबी सबसे चर्चित अधिकारियों में से एक हैं.
Credit: टीना डाबी/इंस्टा
अगर आप भी UPSC की परीक्षा क्रैक करना चाहते हैं तो यहां जानिए उनके सक्सेस मंत्रा के बारे में.
Credit: टीना डाबी/इंस्टा
टीना के मुताबिक अभ्यर्थियों को इस बारे में जागरूक रहना चाहिए कि देश-दुनिया में क्या चल रहा है.
Credit: टीना डाबी/इंस्टा
एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं को रोजाना अखबार जरूर पढ़ना चाहिए.
Credit: टीना डाबी/इंस्टा
टीना डाबी कहती हैं कि जिन्होंने स्कूल में ही तय कर लिया है कि उन्हें IAS बनना है, वे 11वीं और 12वीं क्लास की किताबों को अच्छे से पढ़ें.
Credit: टीना डाबी/इंस्टा
उनका कहना है कि इस दौरान ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन सोच-समझ कर करना चाहिए.
Credit: टीना डाबी/इंस्टा
वैकल्पिक विषय ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़ने में आपकी दिलचस्पी भी हो.
Credit: टीना डाबी/इंस्टा