कौन हैं IFS अधिकारी की ये पत्नी जो हमेशा रहती हैं चर्चा में

Credit: Insta/Dholi Meena

राजस्थान के दौसा जिले की धोली मीणा विदेश में रहकर राजस्थानी पहनावे के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं.

Credit: Insta/Dholi Meena

वह पहली बार माल्टा में बीच पर बिकनी गर्ल्स के बीच घाघरा-लूगड़ी पहनकर वायरल हुई थी.

Credit: Insta/Dholi Meena

उसके बाद देसी अंदाज में धोली मीणा की रील्स को लोग पसंद करने लगे. आज इंस्टा पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Credit: Insta/Dholi Meena

वायरल काकी के नाम से मशूहर धोली मीणा भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी लोकेश मीणा की पत्नी हैं.

Credit: Insta/Dholi Meena

लोकेश मीणा यूरोप के माल्टा में तैनात हैं और वहां अपनी पत्नी धोली मीणा के साथ रहते हैं.

Credit: Insta/Dholi Meena

12 साल पहले धोली मीणा अंग्रेजी नहीं जानती थी लेकिन वह आज फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर सबको चौंका देती है.

Credit: Insta/Dholi Meena

खास बात ये है कि सात समंदर पार रहकर भी वह भारतीय संस्कृति को नहीं भूली, जिसके चलते लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.

Credit: Insta/Dholi Meena