ईशा अंबानी किसी साबुन या फेसवॉश का नहीं करती यूज, ये देसी चीज है चमकते चेहरे का राज़

Credit: Insta/Isha Ambani

देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की खूबसूरती और फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है.

Credit: Insta/Isha Ambani

लोग अक्सर ये सवाल करते हैं कि आखिर ईशा अंबानी के चेहरे पर इतना ग्लो कहां से आता है?

Credit: Insta/Isha Ambani

आपको जानकर हैरानी होगी कि वह किसी तरह के साबुन या फेसवॉश का यूज नहीं करती हैं.

Credit: Insta/Isha Ambani

इस बात पर विश्वास करना भले ही मुश्किल हो लेकिन ईशा अंबानी कैमिकल को छोड़ घरेलू और नेचुरल हर्ब्स का इस्तेमाल करती हैं.

Credit: Insta/Isha Ambani

अगर आपको भी चेहरे पर ईशा जैसा ग्लो चाहिए तो एक कटोरी में गेहूं का आटा, हल्दी, शहद, एलोवेरा जेल और नींबू डालकर मिक्स कर लें.

Credit: Insta/Isha Ambani

अब इसमें गुलाब जल डालकर चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें.

Credit: AI

इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ये न केवल टैनिंग को हटाता है बल्कि चेहरे से दाग-धब्बे भी गायब कर देता है.

Credit: AI