सीमेंट-बजरी नहीं, इन चीजों से बना है कुमार विश्वास का आलीशान बंगला, जानें

Credit: Insta/Kumar Viswas

कवि कुमार विश्वास ने अपने घर को सीमेंट, रोड़ी और बजरी जैसी चीजों से नहीं बनाया है.

Credit: Insta/Kumar Viswas

उन्होंने अपने घर 'केवी कुटीर' को बनवाने के लिए वैदिक प्लास्टर का अनोखा तरीका अपनाया है.

Credit: Insta/Kumar Viswas

उनका घर पीली मिट्टी, रेत, गोबर, तमाम तरह की दालों के चूरे, चूना, लसलसे पेड़ों जैसे- आंवला, लिसोढ़ा, गूलर, शीशम आदि के अवशेषों से तैयार किया गया है.

Credit: Insta/Kumar Viswas

कुमार विश्वास का ये घर राजधानी दिल्ली के करीब पिलखुवा में स्थित है.

Credit: Insta/Kumar Viswas

खास बात है कि उनका ये घर एंटी बैक्टीरियल है और टेंपरेचर को कंट्रोल करता है.

Credit: Insta/Kumar Viswas

यही वजह है कि भीषण गर्मी में भी कुमार विश्वास का घर कूल-कूल बना रहता है.

Credit: Insta/Kumar Viswas

कुमार विश्वास अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें शेयर करते हैं जो देखने में काफी खूबसूरत है.

Credit: Insta/Kumar Viswas