जोधपुर की इस लड़की ने बॉलीवुड में कमाया नाम, अक्षय के साथ कर चुकी फिल्म

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

बॉलीवुड में काम करने के लिए हर रोज ने जाने कितने लोग मुबंई जाते हैं.

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

लेकिन जोधपुर की एक लड़की ने मुबंई में काम कर बॉलीवुड में बड़ी पहचान बनाई.

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की.

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

जोधपुर की रहने वाली चिंत्रागदा कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

चित्रांगदा के पिता कर्नल निरंजन सिंह सेना में अधिकारी रहे हैं. 

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

वहीं उनके भाई दिग्विजय सिंह चहल एक गोल्फ़र हैं.

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

चित्रांगदा की स्कूलिंग मेरठ और दिल्ली से कॉलेज की पढ़ाई हुई. 

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

चित्रा ने अक्षय कुमार के साथ 'desi boyz' फिल्म में काम किया है.

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

चित्रांगदा सिंह की शादी गोल्फ प्लेयर ज्योति रांधवा से हुई हैं.हालंकि 2014 में इन दोनों की शादी किन्हीं कारणों से टूट गई. 

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

2005 में फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. 

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा

इसके अलावा वह 'देसी ब्वॉयज', 'इनकार' और 'ये साली जिंदगी' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

फोटो: चित्रांगदा इंस्टा