आइए जानते हैं एक दिन में खुद कितना पढ़ते हैं विकास दिव्यकीर्ति

25 June 2024

Credit: Vikas /Insta Id

IAS एस्पिरेंट्स को पढ़ाने वाले विकास दिव्यकीर्ति के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

Credit: Vikas /Insta Id

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों के लिए वे रोल मॉडल हैं.

Credit: Vikas /Insta Id

वह टीचर, लेखक, लेक्चरर, यूट्यूबर के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं.

Credit: Vikas /Insta Id

आइए जानते हैं, विकास दिव्यकीर्ति के सोने से लेकर घूमने तक का पूरा रूटीन.

Credit: Vikas /Insta Id

एक वीडियो में वो बताते हैं कि वह बिल्कुल आराम से सुबह 9 से 10 बजे के बीच उठते हैं.

Credit: Vikas /Insta Id

इससे पहले बहुत जरूरी होने पर ही वे उठते हैं. इसके बाद सुबह 11 बजे परिवार के साथ नाश्ता करते हैं.

Credit:Vikas /Insta Id

वीडियो में विकास बताते हैं कि वे दोपहर 12 बजे के बाद ही ऑफिस जाते हैं.

Credit: Vikas /Insta Id

शाम को घर जाने के बाद डॉ. दिव्यकीर्ति एक घंटा सैर जरूर करते हैं.

Credit:Vikas /Insta Id

उनके सैर करने का समय रात 11 से 12 बजे या 12 से 1 बजे के बीच होता है.

Credit: Vikas /Insta Id

विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि वह रात को सैर खत्म करने के बाद 12 बजे से सुबह तीन बजे तक पढ़ते हैं.

Credit: Vikas /Insta Id

रात को तीन घंटे पढ़ने के बाद ही वह सोने जाते हैं. उनका कहना है कि यदि वह रात को ना पढ़ें तो वे बेचैन हो जाते हैं. इनपुट: नेहा मिश्रा (इंटर्न, राजस्थान तक)

Credit: Vikas /Insta Id