घड़ियाल अपने अंडे रेत में क्यों गाड़ती है? तस्वीरों में जानें

5 jan 2023

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

धौलपुर जिले में बह रही चंबल नदी के किनारे रेत के नीचे अंडों की संख्या बढ़ेगी. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

जून में मादा घड़ियाल रेत से बाहर अंडों को निकालकर मदर कॉल करेगी. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

इस दौरान बच्चे अंडों से बाहर आएंगे. फिर नदी के किनारे का नजारा कुछ और होगा.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

दरअसल मादा घड़ियाल दिसंबर-जनवरी में नर के साथ मेटिंग करती हैं. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

मार्च-अप्रैल महीने में मादा घड़ियाल अंडे देती हैं. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

मगरमच्छ और शिकारी पक्षियों से बचाने के लिए ये अंडे रेत में गाड़ देती हैं. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

रेत में करीब 30-40 सेमी की गहराई का गड्‌ढा खोदरकर अंडे गाड़ती हैं.

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

फिर जून में ये अंडों को पास जाती हैं और बच्चों की आवाज सुनकर रेत हटाती हैं. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.

नदी के तेज बहाव और दूसरे शिकार जीवों से बच्चे बच गए तो जाकर घड़ियालों की संख्या बढ़ती है. 

तस्वीर: उमेश मिश्रा.