बारां जिले में फिर एक मगरमच्छ गांव में दहशत फैलाते हुए पकड़ा गया है.
तस्वीर: राम प्रसाद मेहता
Arrow
दरअसल बारां के कस्बाथाना क्षेत्र में कुमरौआ गांव में ये मगरमच्छ घुस आया था.
तस्वीर: राम प्रसाद मेहता
Arrow
रात के अंधेरे में अजीब सी आवाज सुन जब लोगों ने टॉर्च जलाया तो चीख पड़े.
तस्वीर: राम प्रसाद मेहता
Arrow
मगरमच्छ को रेस्क्यू करते समय उसने बांस का डंडा अपने जबड़े में दबा लिया.
तस्वीर: राम प्रसाद मेहता
Arrow
इससे पहले भी बारां के मायथा गांव में मगरमच्छ सड़क पर घूमता देखा गया.
तस्वीर: राम प्रसाद मेहता
Arrow
दरअसल सर्दी से बचने और धूप सेंकने के लिए मगरमच्छ नदी से निकल रहे हैं.
फाइल फोटो: उमेश मिश्रा
Arrow
ग्रामीणों की मानें तो अक्सर ये गांव में आ जाते हैं.
फाइल फोटो: उमेश मिश्रा
Arrow
इसके बावजूद वन विभाग ने इन्हें रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया है.
तस्वीर: राम प्रसाद मेहता
Arrow
Visit: www.rajasthantak.com/
For more stories
और देखें