बिजली बिल में बड़ी राहत! फायदा लेने के लिए करना होगा ये काम, जानें

फाइल फोटोः मनोज तिवारी

Arrow

सीएम अशोक गहलोत ने रात 10:45 बजे बिजली दरों में सब्सिडी की घोषणा की.

तस्वीरः गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

जिसके बाद 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. 

तस्वीरः गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

उन्हें पहले की तरह कोई बिल नहीं देना होगा.

तस्वीरः गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

इस ट्वीट के बाद जनता बिजली बिल में राहत की उम्मीद कर रही है. 

तस्वीरः सचिन पायलट के ट्वीटर से

Arrow

बिजली बिल में छूट लेने के लिए महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

तस्वीरः अशोक गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

यानी जिसको भी इस सुविधा का लाभ चाहिए उसे शिविर में जाना होगा. 

तस्वीरः अशोक गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

ऐसा नहीं करने वालों को नई स्लैब का फायदा नहीं मिलेगा. 

फाइल फोटोः मनोज तिवारी

Arrow

गौरतलब है कि गहलोत ने बजट में 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी. 

तस्वीरः अशोक गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

जिसको लेकर अब सीएम ने इसे लागू करने की घोषणा की है.

तस्वीरः अशोक गहलोत के ट्वीटर से

Arrow

इसके तहत पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा.

फाइल फोटोः मनोज तिवारी

Arrow

जयपुर के इस होटल के 10 दिन के किराए में खरीद लेंगे एक 2 BHK घर, जानें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें