इस किले में पैदा हुए थे महाराणा प्रताप, न हवा न धूप, साल में सिर्फ 1 बार खुलता है कमरा

तस्वीर: Kumbhalgarh_fort के ट्विटर से

Arrow

वीर शिरोमणि प्रताप की 483वीं जयंती पर हम आपको वो कमरा दिखाने जा रहे हैं जहां उनका जन्म हुआ.

तस्वीर: देवी सिंह खरवड़, राजस्थान तक

Arrow

यह कमरा राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ किले में स्थित है.

Incredible!ndia के ट्विटर से

Arrow

सबसे खास बात यह है कि इसे साल में केवल एक बार प्रताप की जयंती के दिन ही खोला जाता है.

तस्वीर: देवी सिंह खरवड़, राजस्थान तक

Arrow

इस कमरे तक पहुंचने के लिए दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार और 9 दरवाजों को पार करना पड़ता है.

तस्वीर: देवी सिंह खरवड़, राजस्थान तक

Arrow

इस कमरे में महाराणा प्रताप की एक छोटी तस्वीर भी लगी हुई है जिसकी पूजा की जाती है.

तस्वीर: देवी सिंह खरवड़, राजस्थान तक

Arrow

इस एक दिन के अलावा पूरे साल इस कमरे में न हवा और न ही धूप पहुंचती है.

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से

Arrow

पुरातत्व विभाग का मानना है कि अगर इस कमरे को पूरे साल खोला जाए तो पर्यटक इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

तस्वीर: देवी सिंह खरवड़, राजस्थान तक

Arrow

महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने अनोखे अंदाज में मनाई उनकी जयंती, देखें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें