नौवीं कक्षा में गणित विषय में फेल हो गई थी मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता, खुद बताया पूरा किस्सा

तस्वीर: संजय वर्मा, राजस्थान तक

Arrow

मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता का कहना है कि कुछ बड़ा करने के लिए बैकग्राउंड मायने नहीं रखता.

तस्वीरः चेतन गुर्जर

Arrow

उन्होंने अपने जीवन का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वह नौंवी कक्षा में गणित विषय में फेल हो गई थी.

तस्वीर: चेतन गुर्जर, राजस्थान तक

Arrow

उनके इस विषय में 70 अंकों में से महज 15 अंक ही आए थे.

तस्वीर: चेतन गुर्जर, राजस्थान तक

Arrow

इसके बावजूद उन्होंने शिक्षकों के कहने पर पढ़ाई जारी रखी और मैनेजमेंट में सेकंड पॉजीशन बनाई.

तस्वीर: चेतन गुर्जर, राजस्थान तक

Arrow

उन्होंने कहा कि आपके सिर पर भी चुनौती, असफलता और कठिनाइयों का ताज है जिससे डरना नहीं है.

तस्वीर: चेतन गुर्जर, राजस्थान तक

Arrow

गौरतलब है कि नंदिनी ने फेमिना मिस इंडिया-2023 का ताज हासिल किया है.

तस्वीर: नंदिनी गुप्ता के इंस्टा से

Arrow

अब वह मिस वर्ल्ड- 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

तस्वीर: संजय वर्मा, राजस्थान तक

Arrow

यहां देखें मिस इंडिया नंदिनी के नौंवी कक्षा में फेल होने का किस्सा

वीडियो: चेतन गुर्जर, राजस्थान तक

Arrow

सिर पर ताज पहन ट्रैक्टर चलाकर अपने पैतृक गांव पहुंची मिस इंडिया, देखें 

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें