पेरिस-वेनिस के बाद दुनिया का चौथा रोमांटिक डेस्टिनेशन है राजस्थान का ये शहर

तस्वीर: टीना डाबी के इंस्टा से

Arrow

झीलों की नगरी उदयपुर को सबसे रूमानी शहर का खिताब मिला.

तस्वीरः सतीश शर्मा

Arrow

राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले शहर को यह खिताब ट्रैवल पोर्टल प्लेनेट डी ने दिया है.

तस्वीरः सतीश शर्मा

Arrow

दुनिया के 17 रोमांटिक शहरों में उदयपुर को 4th रैंक दी है.

तस्वीरः सतीश शर्मा

Arrow

इससे पहले जुलाई 2021 में भी उदयपुर को चौथा स्थान दिया था. 

तस्वीरः सतीश शर्मा

Arrow

इस लिस्ट में शामिल देशभर से एकमात्र शहर उदयपुर ही है. 

तस्वीरः सतीश शर्मा

Arrow

लिस्ट में पहले नंबर पर पेरिस और दूसरे पर वेनिस शहर है.

तस्वीर: सिटी पैलेस उदयपुर के इंस्टा से

Arrow

पोर्टल ने लेकसिटी की खासियतों में यहां की मेहमान नवाजी का जिक्र किया है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

साथ ही खूबसूरत झीलें, पहाड़ और हैरिटेज की भी तारीफ की गई है.  

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

ट्रैवल पोर्टल ने लिखा है कि उदयपुर देश के रोमांटिक सिटीज में से एक है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बिजनेस मैगजीन ने दुनिया की 23 बेस्ट लोकेशन में शामिल किया था. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

राजस्थान का ऐसा पुल, जहां नदी पर ड्राइविंग का मिलेगा गजब का एक्सीपिरियंस

अगली गैलरी: