Rajasthan Politics: राजस्थान के महुआ से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा है कि किरोड़ीलाल मीणा का पायजामा बीजेपी विधायक रामलाल के घर पर है. उन्होंने कहा कि मैंने यह सब पहले ही बता दिया था. आज जब आपके सामने प्रेसवार्ता का वीडियो आया तो उससे यह स्पष्ट हो गया कि रामलाल के पास वो पायजामा था. इसका मतलब पुलिस ने पजामा नहीं उतारा था बल्कि ये पजामा उतारकर जनता को गुमराह कर रहे थे. गौरतलब है कि पुलिस से धक्कामुक्की के बाद वीरांगनाओं की मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनका पायजामा फाड़ दिया.
हुड़ला ने किरोड़ी लाल मीणा के लिए यह भी कहा कि राजस्थान की धरती पर कोई ऐसी पुलिस पैदा नहीं हुई जो उनका पायजामा उतार ले. यह तो सिर्फ पुलिस प्रशासन और सरकार को बदनाम करने की एक साजिश थी. पायजामा की राजनीति पर मैंने जांच की मांग की थी लेकिन आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.
यहां क्लिक करके सुनिए दिव्या कैसे विधानसभा में अपनी ही सरकार पर हुई आक्रामक