राजनीति

भाजपा में कौन होगा नया प्रदेश अध्यक्ष! पूनिया की तारीफ करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया ये इशारा, जानें

तस्वीरः मनोज तिवारी

Tonk News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद ने बुधवार को टोंक में भाजपा की जनाक्रोश यात्रा को संबोधित किया. सुधांशु त्रिवेदी का सभा स्थल पहुंचते ही भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया और जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना के नेतृत्व में उन्हें 101 किलों की फूलों की माला पहनाई गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भी त्रिवेदी ने बयान दिया. सतीश पूनिया के कार्यकाल को आगे बढ़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही बोलने का अधिकार हैं. पूनिया अच्छा कार्य कर रहे हैं और हमारे यहां कोई गुट नहीं है.

सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान को शौर्य व वीरता की भूमि बताते हुए कहा कि पहले प्रदेश में जो खुशहाली नजर आती थी, वह कांग्रेस के शासन काल में पूरी तरह से खत्म हो गयी है. यहां अब खुशहाली की जगह बदहाली और चारों तरफ कट्टरवाद की बयार बहती नजर आने लगी है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को जनाक्रोश यात्रा का नाम दिए जाने का मतलब भी साफ है कि बेरोजगारी भत्ते और किसानों की कर्जा माफी की राहुल गांधी की घोषणाओं को लेकर आक्रोश था. वह अब महिला अत्याचार जैसे शर्मनाक मामलों में प्रदेश के अव्वल हो जाने और लगातार हो रहे पेपरलीक से बढ़ गया है. 

त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी नें मध्यप्रदेश, यूपी और अन्य कुछ राज्यों में चुनाव से पहले दस की गिनती गिनते हुए किसानों की कर्जा माफी नहीं होने पर मुख्यमंत्री बदले जाने की चेतावनी दी थी. लेकिन आज तक कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बदला गया. त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर गहलोत और पायलट के बीच चल रहे कुर्सी युद्ध को भी राहुल गांधी खत्म नहीं कर पा रहे हैं.

कांग्रेस में एक ही जहाज के दो पायलट
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां एक जहाज के 2 पायलट हो गए. वो दोनों जहाज को अलग-अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं. ऐसे में जहाज का क्या हाल होना है यह जगजाहिर है. त्रिवेदी ने कहा कि पीएम मोदी के काल में अयोध्या का जो गौरव लौटा है, उसे देख भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी अभिभूत हैं. वहीं, राहुल गांधी के बयानों पर भी राज्यसभा सांसद ने जमकर घेरा और कहा कि वह भारत सरकार को चीन राग अलापने का ज्ञान नही दें क्योंकि हमारी नीति तो स्पष्ट है. लेकिन कांग्रेस की तो कोई नीति नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कौन होगा BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष, क्या वसुंधरा राजे के खास को मिलेगी कुर्सी या पूनिया ही रहेंगे काबिज? जानें

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें