Rajasthan Assembly election 2023: साल 2023 में चुनावी रणभेरी बजते ही सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी भी तोड़ दी. लगातार तोबड़तोड़ रैलियों के जरिए गहलोत सरकार को घेर रहे हैं. पेपर लीक के मामले में भी पायलट ने गहलोत का नाम लिए बिना तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब बार-बार पेपर लीक होते हैं तो हमें दुख होता है. इसके लिए ज़िम्मेदारी तय हो.
सचिन पायलट ने तंज कसा कि पेपर तो तिजोरी में बंद होता है. तिजोरी में बंद पेपर बाहर बच्चों तक कैसे पहुंच गया? यह तो जादूगरी हो गई. वहीं, सीएम अशोक गहलोत भी इस बात का दावा कर रहे हैं कि हमने पेपर लीक मामले पर सबसे ज्यादा कार्रवाई की है.
अशोक गहलोत कहते हैं कि इस मामले पर लगातार इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है और सरकार कर भी क्या सकती है. अगली सभा में सचिन पायलट ने फिर से सेवानिवृत्त अफसरों को राजनैतिक नियुक्तियां दिए जाने पर भी सवाल उठाया.