वीरांगना ने सीएम गहलोत से पूछा- आपको 1 लाख देते हैं क्या आप हमारा आदमी लौटा सकते हैं, मंत्री ने दिया जवाब
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में रहने वाली पुलवामा हमले में शहीद जीतराम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी वीरांगनाओं के साथ जयपुर में 11 दिन से धरने पर बैठी हुई थी जिनको पुलिस चुपचाप भरतपुर लेकर आ गई. अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब सुंदरी देवी अपने घर पर है जहां पुलिस जाब्ता तैनात […]

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में रहने वाली पुलवामा हमले में शहीद जीतराम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी वीरांगनाओं के साथ जयपुर में 11 दिन से धरने पर बैठी हुई थी जिनको पुलिस चुपचाप भरतपुर लेकर आ गई. अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब सुंदरी देवी अपने घर पर है जहां पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है.
वीरांगना सुंदरी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी हम आपको 1 लाख रुपये देते हैं क्या आप हमारा आदमी जिंदा लौटा सकते हैं. सुंदरी देवी ने कहा कि हम अपनी दो मांगों को लेकर जयपुर में धरने पर अपनी मर्जी से बैठने गए थे. मेरे देवर विक्रम को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए और स्कूल का नाम जीत राम के नाम पर होना चाहिए. मुख्यमंत्री हमारे साथ अत्याचार कर रहे हैं. हम पिछले 4 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
वहीं इस मुद्दे पर बोलते हुए राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. वीरांगनाओं का मामला है तो केंद्र सरकार की पॉलिसी के अंतर्गत उनको पूरा पैकेज दिया गया है. शहीद के बच्चे, परिजन या रिश्तेदारों को नौकरी दी जाए इसका फैसला केंद्र सरकार के हाथ में है. विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और हम दोबारा सरकार बनाने वाले लेकिन भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है.
यह भी पढ़ें...
किरोड़ीलाल मीणा से मिलने पहुंचे खाचरियावास पुलिस पर भड़के, बीजेपी को भी दे डाली ये नसीहत, जानें