क्राइम मुख्य खबरें

भरतपुर: प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने रची ये खौफनाक साजिश, बेटे ने भी दिया साथ

तस्वीर: सुरेश फौजदार, राजस्थान तक

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच चल रहे अवैध संबंधों में अड़चन बना हुआ था. इसके बाद पत्नी ने योजना बनाते हुए अपने प्रेमी को सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी. हत्या के बाद गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी महिला, उसके प्रेमी एवं पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह पूरा मामला उद्योग नगर थाना इलाके के गांव अजान का है जहां विगत 15 फरवरी को उस गांव के रहने वाले नाथूराम का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला था. पत्नी परिजनों के साथ मिलकर गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने ही वाली थी कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम करवाया. जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता लगा कि मृतक नाथूराम की दूसरी पत्नी रनिया के उसी गांव के रहने वाले सुखबीर के साथ अवैध संबंध थे. लेकिन महिला का पति उनके अवैध संबंधों के बीच में अड़चन बना हुआ था.

यह भी पढ़ें गहलोत ने मंत्री शेखावत पर लगाए घोटाले के आरोप, बोले- गिरफ्तारी से बचने के लिए Z+ सिक्योरिटी

वहीं मृतक नाथूराम की पहली पत्नी का पुत्र दीपक भी रुपए के लिए अपनी जमीन बेचना चाहता था लेकिन उसका पिता नाथूराम ऐसा करने से मना करता था. इस बात से दीपक भी नाराज था. पुलिस के मुताबिक, रनिया ने अपने पति नाथूराम को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा. उसने अपने प्रेमी सुखबीर को ₹2 लाख की सुपारी देकर पति नाथूराम की हत्या करवा दी. सुखबीर बहला-फुसलाकर नाथूराम को खेतों की तरफ ले गया और उसकी गला घोट कर हत्या कर दी एवं शव को नहर के किनारे फेंक दिया. हत्या करने के बाद सुखबीर ने इसकी सूचना दीपक को दी और फिर दीपक ने इसकी जानकारी रनिया को दी.

सबूत मिटाने के लिए इन आरोपियों ने तुरंत प्रभाव से शव का दाह संस्कार करने की कोशिश की मगर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच के बाद हत्या के पूरे षड्यंत्र का पुलिस ने खुलासा कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक नाथूराम की दूसरी पत्नी रनिया की बहन भी उसी गांव में रहती है जहां रनिया के अपनी बहन के देवर सुखबीर के साथ अवैध संबंध थे.

उद्योग नगर थाना प्रभारी महेंद्र राठी ने बताया कि अजान गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था जिसके गले में चोट के निशान थे. जांच में सामने आया कि मृतक की दूसरी पत्नी रनिया और पहली पत्नी के बच्चे ने मिलकर उसकी हत्या करवाई थी. इस मामले में महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंः कटारिया के बाद अब मेवाड़ में किस करवट बैठेगी राजनीति, पूर्व राजघराने का क्या है ‘लक्ष्य’? जानें

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video