आपका जिला

पत्नी से भूत-प्रेत का साया दूर करने के लिए अजमेर बुलाया, 1.5 लाख मिलते ही रफूचक्कर हुआ तांत्रिक 

Rajasthan News: अलवर जिले में रहने वाले एक परिवार को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में तंत्र-मंत्र विद्या से भूत प्रेत का इलाज का झांसा देकर 1.50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. दो शातिर बदमाशों ने 1.50 लाख की नगदी हड़प ली और रद्दी कागज के टुकड़ों की पोटली बैग में रखकर चंपत हो गए. पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित अमर सिंह ने दरगाह पुलिस थाने में गया लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की, जिससे आरोपी भागने में सफल हो गए, बाद में वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और आपबीती बताई, एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने अपराधियों की तलाश कर रही है.

पीड़ित बड़ौदामेव अलवर निवासी अमर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता का स्वास्थ्य कुछ समय से खराब चल रहा है. कुछ लोगों ने उसे ऊपरी हवा व भूत प्रेत का चक्कर बता कर इलाज कराने की सलाह दी. ऐसे में 3 दिन पहले आरोपी तांत्रिक बाबा इरफ़ान व इमरान उसके घर आए और उसकी पत्नी को देखकर बीमार होने और उस पर भूत प्रेत का साया होने की बात कहने लगे.

आरोपी तांत्रिक बाबा ने उसे परिवार सहित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में आकर उसका इलाज कराने की सलाह दी और उसके लिए तीन लाख के खर्च की बात कही. तांत्रिक बाबा ने उससे कहा की यह रुपए वह नहीं लेगा बल्कि इससे पूजन सामग्री लाएगा. अमर सिंह ने अपनी बीवी के गहने गिरवी रखकर डेढ़ लाख रुपए का बंदोबस्त किया और वह रुपए लेकर अजमेर आ गया. जहां तांत्रिक बाबा उसे ढाई दिन के झोपड़े पर ले गया और इलाज के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ले लिए. तांत्रिक बाबा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि यह पैसे वह खुद नहीं रखेगा बल्कि इसका पूजा सामग्री व अन्य सामान खरीद कर लाएगा.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: बाल विवाह के बाद गौना नहीं करने पर 25 लाख का जुर्माना! पीड़िता ने खाया जहर

तांत्रिक बाबा ने अमर सिंह से नोटों का बंडल ले लिया और उसे वहीं रुकने की बात कह कर चला गया. कुछ देर बाद जब तांत्रिक वापस आया तो उसने हरे कपड़े में बंडल लपेटकर उसे वापस दे दिया और अमर सिंह से कहा कि अगले 24 घंटे तक इस पोटली को मत खोलना लेकिन कुछ देर बाद अमर सिंह को तांत्रिक बाबा की बात पर शक होने लगा और उसने पोटली को खोल दिया.

पोटली को खोलते ही अमर सिंह के होश फाख्ता हो गए. उस पोटली में नोटों की जगह रद्दी कागज भरे हुए थे. इसके बाद अमर सिंह को उसके साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उसने तुरंत दरगाह थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई लेकिन दरगाह थाना पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर वह अजमेर एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी से पूरे मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. अजमेर एसपी के निर्देश पर दरगाह थाना पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

कंटेंट: चंद्रशेखर शर्मा

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 48,000 पदों पर होगी REET परीक्षा, विज्ञप्ति जारी, देखें परीक्षा शेड्यूल

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें