मुख्य खबरें राजनीति

नेता प्रतिपक्ष के लिए राजेंद्र राठौड़ के नाम पर मुहर लगाएगी बीजेपी! उन्होंने बताई अपने मन की बात, जानें

तस्वीर: विजय चौहान, राजस्थान तक

Rajasthan News: राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. इन अटकलों पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के लिए हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठकर तय करेगा. मुझे आज तक पार्टी ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. संगठन की जिम्मेदारी दी, मुझे मंत्री के रूप में भी तीन बार पार्टी ने काम करने का मौका दिया. मुझे पार्टी जिस भी भूमिका में काम में लेगी उस भूमिका के लिए तैयार हूं. मेरा किसी चीज के लिए दावा नहीं है कि मैं ही सबसे योग्य हूं, पर पार्टी जहां काम में लेगी वहां काम करूंगा.

गौरतलब है कि राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया है. इसके बाद से यह पद खाली चल रहा है. इसके दावेदारों में कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन सबसे मजबूत स्थिति बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ की बताई जा रही है.

असदुद्दीन ओवैसी के राजस्थान दौरे पर राठौड़ ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में अपनी जड़ों को तलाश करने में लगी है. सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़कर ओवेसी ने हमेशा चुनाव के अंदर अपनी कामयाबी ढूंढने की कोशिश की है. उत्तर प्रदेश में पूर्णत विफल हो गए, अब राजस्थान में अपनी जड़ों को तलाश कर रहे हैं. राजस्थान में भी कट्टरपंथी लोगों से संपर्क कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि इनको कामयाबी नहीं मिलेगी क्योंकि गंगा-जमुना संस्कृति राजस्थान का श्रृंगार है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस ही कांग्रेस के लिए चुनौती, राष्ट्रीय अधिवेशन इन राज्यों में तय करेगा पार्टी का भविष्य? जानें

राठौड़ ने महेश शर्मा के इस्तीफे को बताया कांग्रेस की अंतर्कलह
राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक पद से महेश जोशी के इस्तीफा देने पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि देखिए यह सरकार अंतर्द्वंद से प्रारंभ हुई थी. इसका अंत भी अंतर्द्वंद से ही होगा. सरकार को चुनौती सरकार के अंदर बैठे लोगों ने दी है. महेश जोशी के 2 पदों में से 1 पद लेकर उन्होंने अनुशासन का संदेश देने की कोशिश की है जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाएंगे. आज भी खुद जब सचिन पायलट सवाल खड़ा कर देते हैं कि तिजोरी में बंद पेपर को कौन निकाल कर ले गया. पेपर माफियाओं को सरपरस्ती किसकी है. अगर उनकी बातों का जवाब दे दें तो ज्यादा ठीक है.

राठौड़ ने चुरू के राजनीतिक माहौल पर बात करते हुए कहा कि कहा कि चूरू के अंदर हार में ये रिकॉर्ड बना चुके हैं. पिछले 35 वर्षों में एक बार जीते हैं और उसके बाद भी रस्सी का बल नहीं जा रहा. अभी भी होड़ लगा रखी है कि मैं नेता बड़ा लेकिन जब चूरू के 106 गांव में ये लोग रुख करेंगे तो पता लगेगा जनता इनका स्वागत कैसे करती है. मैं आज दावा कर रहा हूं कि सरकार के पांचवे बजट के बाद इस जिले के अंदर कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: मारवाड़ी हॉर्स शो में दिखे एक से बढ़कर एक घोड़े, 3 फीट के घोड़े को देख हर कोई रह गया दंग, देखें

राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल्स राजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल में क्या है? 10 प्वाइंट्स में समझिए