Rajasthan Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पायलट गुट की बगावत का जिक्र करने के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है. जब उन्होंने कहा कि अमित शाह ने सरकार गिराने की साजिश रची तो वसुंधरा राजे ने सरकार बचाने में मदद की. जिसके बाद वसुंधरा राजे ने गहलोत पर तीखा हमला भी किया. अब इस मामले में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुर्सी की लड़ाई तो हर पार्टी में होती है.
इंडिया टुडे से खास बातचीत में खाचरियावास ने कहा कि कुर्सी के लिए लड़ाई हर पार्टी में होती है, लेकिन आने वाले चुनाव में बीजेपी की हार होगी. अगर अशोक गहलोत ने कुछ गलत कहा है तो बीजेपी के नेताओं को सामने आना चाहिए. हर सीट पर हर पार्टी के लिए लड़ाई है. आगामी चुनावों में बीजेपी की हार होगी. वहीं, कांग्रेस को कड़ी टक्कर देनी है तो उसे राहुल गांधी के नेतृत्व में एक संयुक्त मोर्चा बनाना होगा.
गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को राजस्थान के धौलपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान 2020 में हुई मानेसर की घटना का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा कर दिया. वहीं, एक दूसरे बयान में उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे की भूमिका सरकार बचाने में थी या नहीं, ये मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं. मेरी जानकारी में नहीं है. इस मामले में किसी को गलतफहमी नहीं रहनी चाहिए. उस वक्त सरकार बचाने में राहुल और सोनिया गांधी की भूमिका थी.
With whom Khachariawas in Gehlot-Pilot fight?