युवक ने पोते को मारा थप्पड़ तो दादा ने लिया ऐसा खौफनाक बदला कि जानकर सन्न रह जाएंगे आप

Naresh Bishnoi

ADVERTISEMENT

युवक ने पोते को मारा थप्पड़ तो दादा ने लिया ऐसा खौफनाक बदला कि सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
युवक ने पोते को मारा थप्पड़ तो दादा ने लिया ऐसा खौफनाक बदला कि सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
social share
google news

Crime News: राजस्थान के जालौर में एक युवक की कुल्हाडी से गला रेतकर हत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. युवक की गलती ये थी कि उसने अपने ही गांव के एक अधेड़ शख्स के सामने उसके पोते को थप्पड़ मार दिया था. अपने पोते को थप्पड़ मारने पर शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने कुल्हाडी से वार कर युवक के सिर को धड़ से अलग कर दिया.

पूरा मामला जालौर के आहोर थाना क्षेत्र के पादरड़ी गांव का है. बुधवार को कुल्हाडी से युवक का सिर अलग करने के बाद शख्स ने उसके सिर को घटना से करीब 150 मीटर दूर फेंक दिया और इसके बाद गांव से 2 किमी दूर पुलिस चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया.

शराब पीने के बाद की थी आरोपी से बहस
पुलिस के अनुसार, किशोरसिंह ने शराब पीकर अपने पोते के साथ बैठे आरोपी सांकलाराम भील से बहस की. उसके बाद किशोरसिंह ने उसके पोते को थप्पड मार दी. जब सांकलाराम ने विरोध किया तो उसको भी थप्पड मार दिया और गाली-गलौज कर वहां से निकल गया. जब थोड़ी देर बाद वह वापस सांकलाराम के घर के आगे से गुजर रहा था, तब घात लगाकर बैठे सांकलाराम ने कुल्हाड़ी से उसका गला अलग कर दिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दो दिन बाद व्यवसाय के लिए बाहर जाने वाला था मृतक
मृतक किशोरसिंह पादरली गांव में अकेला रह रहा था. दो दिन बाद व्यवसाय के लिए बाहर जाने का टिकट बुक करवा रखा था. उसका भाई पहले से प्रवास पर था. उसकी एक बहन भी है जिसकी पास के गांव में शादी हो रखी है. मृतक के मां-बाप की पूर्व में मौत हो चूकी है. बताया जा रहा है कि मृतक किशोरसिंह पर आहोर थाना में चोरी समेत 6 मामले दर्ज थे.

ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहूंची ओर शव को कब्जे मे लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घटना से गुस्साए समाज के सैकड़ों लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने प्रशासन से हत्याकांड में शामिल 6 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी को फांसी की सजा, 1 करोड़ का आर्थिक मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया अरेस्ट
मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट देकर आरोपियो के विरुद्ध हत्या का मामला करवाया जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सांकलाराम (50) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 3 अन्य लोगों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

ADVERTISEMENT

अंतिम दौर की वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन, उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल, डिप्टी एसपी रतन देवासी व रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष ऊमसिंह चादराई के नेतृत्व में तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की वार्ता मे परिजनों की मांग पर सहमति बनी और पुलिस की मौजूदगी में पादरली गांव में शव का अंतिम संस्कार हुआ.

जिला कलेक्टर के निर्देश पर 24 घंटे के लिए बंद हुई थी इंटरनेट सेवा
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने इस घटना को लेकर जिले में तनाव की स्थिति को रोकने के लिए 144 लगाकर 24 घंटे के लिए इन्टरनेट सेवा बंद कर दी थी. दरअसल, भोमिया राजपुत समाज के लोग इस घटना को सुराणा प्रकरण से जोड़कर देख रहे थे क्योंकि सुराणा प्रकरण में जो शिक्षक जेल में है वो भोमिया राजपूत समाज से ही है.

यह भी पढ़ें: मां गई पीहर तो पिता ने 12 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी के मोबाइल से हुआ मामले का खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT