Rajasthan Crime: राजस्थान में ब्लाइंड मर्डर का ऐसा मामला सामने आया है जिसकी कहानी जाकर आपका सिर चकरा जाएगा. धौलपुर जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का 24 घंटे में ही पर्दाफाश कर बड़ा खुलासा किया है. सुनकई गांव के पास चिलौंदा के पोखर के पास 5 मई को एक युवक की सिर कुचली लाश मिली थी जिसमें दोस्त ही उसका कातिल निकला है.
पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का मामला दर्ज कर संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए 10 स्थानों पर दबिश दी. आखिरकार 24 घंटे के अंदर साइबर सेल की मदद से हत्या के आरोपी और मृतक युवक के दोस्त बबलू को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
अवैध प्रेम प्रसंग व अश्लील फोटो को लेकर हुआ था दोनों में झगड़ा
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक रामचंद्र और बबलू दोस्त रहे हैं. दोनों में अवैध प्रेम प्रसंग के चलते अश्लील फोटोग्राफ्स के आदान प्रदान करने को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद शराब के नशे में झगड़े के दौरान बबलू मीणा ने सुनकई गांव के चिलौंदा के पोखर के पास पत्थरों से रामचंद्र मीणा के सिर पर ताबड़तोड़ हमले किए. उसने हैवानियत की सारी सीमाएं पार करते हुए उसके सिर को पूरी तरह से खत्म कर दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर होने के कारण हत्या का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. सरमथुरा थाना एसएचओ देवेंद्र शर्मा और प्रशिक्षु आरपीएस अंगद शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसके साथ साइबर सेल को मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई. पुलिस टीमें गठित कर संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए दस स्थानों पर दबिश दी और आखिरकार साइबर सेल की मदद से हत्या के आरोपी बबलू उर्फ वीरू मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया.
रेप के केस में जमानत पर चल रहा था मृतक रामचंद्र
मृतक रामचंद्र के खिलाफ एक महिला ने सरमथुरा पुलिस थाने में साल 2020 में रेप का केस दर्ज करवाया था. मामले में उसे जेल भी हो गई थी लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने पर मृतक रामचंद्र अपने गांव आया था. वह 4 मई को अपने भाई श्यामचंद्र से मिलने जयपुर जाने के लिए रवाना हुआ था लेकिन अवैध प्रेम प्रसंग और अश्लील फोटोग्राफ्स के आदान प्रदान को लेकर उसका बबलू से झगड़ा हो गया. इसके बाद बबलू ने उसकी हत्या कर दी.