अपना राजस्थान

बेरोजगारी को लेकर राहुल से मिला युवक, पायलट को देखते ही दिया ये एक्सप्रेशन, वीडियो Viral

Bharat Jodo Yatra In Rajasthan: प्रदेश में कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती की मांग लेकर संघर्ष कर रहे युवाओं का प्रतिनिधिमंडल भारत जोड़ो आंदोलन में राहुल गांधी से मिलने जा पहुंचा. यहां इन युवाओं की तरफ से नीतीश गोस्वामी राहुल गांधी के पास अपनी मांग को लेकर पहुंचे.

नीतीश ने राहुल गांधी और सीएम गहलोत के सामने अपनी बात रखी. राहुल गांधी युवक की बात सुन रहे थे और गहलोत उसके गाल पर थपकी देकर उसे आश्वासन दे रहे थे. इसी बीच उसने अपनी मांग को लेकर लिखित लेटर निकाला जिसे सीएम गहलोत उसके हाथ से लेते हुए दिखे. हालांकि युवक ने सीएम गहलोत से लेटर खींचकर राहुल गांधी को दे दिया और राहुल गांधी ने वापस उसे गहलोत को दे दिया.

इसी बीच युवक की नजर सचिन पायलट पर पड़ी. उसने अपना कैप उतारा और सचिन पायलट को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. फिर उनके पैर छूते हुए गले मिला और खुशी का इजहार किया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस आलाकमान ने तीनों बागी नेताओं को दी क्लीन चिट, सोनिया गांधी माफीनामे पर रहीं मौन!

ये है बेरोजगारों की मांग
दरअसल बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक की कुल 10,157 पोस्ट के लिए 18-19 जून 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए थी. इसमें 2.52 लाख अभ्यर्थी शामिल थे, लेकिन 40 फीसदी कटऑफ की वजह से अब बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 2793 पोस्ट खाली रह गई है, जबकि अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आए 4 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है. अब तक उनकी ओर ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में 10,157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए राहुल गांधी से मिले, ताकि युवाओं का भविष्य संवर सकें. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बेरोजगारों के हक के लिए राहुल गांधी से बातचीत भी की जिसके बाद बेरोजगार युवा मान गए और यात्रा से वापस जयपुर लौट आए.

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें