लाइव

Rajasthan Live : रविंद्र भाटी की सीट पर एक बूथ पर 8 मई को होगा फिर मतदान, सामने आई ये वजह

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

Rajasthan Live News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) को AICC ने यूपी के अमेठी लोकसभा सीट के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राय बरेली सीट पर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. ध्यान देने वाली है कि अमेठी सीट (amethi lok sabha) पर बीजेपी से स्मृति ईरानी (amethi lok sabha) और कांग्रेस पार्टी से किशोरी लाल उम्मीदवार हैं. वहीं रायबरेली सीट (rai bareilly lok sabha seat) पर कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी (Rahul gandhi) और बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. इधर बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर नेताओं को मिल रही धमकियों के बीच फिर राजपूत समाज ने रविंद्र भाटी के लिए जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की है. 

आज 06 मई, सोमवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:45 PM • 06 May 2024

    बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर री-पोलिंग की आई सबसे बड़ी वजह

    बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के एक बूथ पर री-पालिंग की वजह जानने के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

  • 08:19 PM • 06 May 2024

    Barmer jaisalmer lok sabha seat के एक बूथ पर फिर होगा मतदान

    Barmer jaisalmer lok sabha seat: रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra bhati) के लोकसभा सीट के चौहटन विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. निर्वाचन आयोग 8 मई को इस सीट पर फिर मतदान करा रहा है. 

  • 06:10 PM • 06 May 2024

    एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने क्या कहा था?

    एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने क्या कहा था? यहां क्लिक करके पढ़िए

  • 05:54 PM • 06 May 2024

    फलोदी सट्‌टा बाजार में 20 सीटों पर बीजेपी के भाव कम

    फलोदी सट्‌टा बाजार (Phalodi satta bazar) में 20 सीटों पर बीजेपी के भाव कम हैं. यानी इन सीटों पर बीजेपी मजबूत हालत में है. इधर कांग्रेस अपने इंटरनल सर्वे के आधार पर इस बार कम से कम 10 से ज्यादा लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रही है. - इनपुट: दिनेश बोहरा

  • ADVERTISEMENT

  • 05:49 PM • 06 May 2024

    अमित शाह के बयान के बाद राजस्थान की सियासत और फलोदी सट्‌टा बाजार में सरगर्मी तेज

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये माना कि इस बार राजस्थान की 25 में 25 सीटें बीजेपी नहीं जीत पा रही है (Amit Shah's statement regarding losing 2 seats in Rajasthan). इसी बयान को लेकर राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) में खली मची हुई है. अमित शाह ने माना था कि इस बार राजस्थान में एक- दो सीटें कम होंगी. अब चर्चा इस बात की है कि अमित शाह ने का इशारा किन सीटों की तरफ है जहां बीजेपी नहीं तो कोई और पार्टी जीत रही. इसी बीच फलोदी सट्‌टा बाजार में भी सरगर्मी बढ़ गई है. वहां भावों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. 

  • 04:29 PM • 06 May 2024

    राजपूत समाज ने भजनलाल सरकार को दी चेतावनी!

    रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) की सुरक्षा को लेकर  मारवाड़ राजपूत सभा ने जिला परिषद के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया. इस दौरान राजपूत समाज ने कहा कि रविंद्र भाटी के साथ कोई भी अप्रिय घटना होगी तो उसकी पूरी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी. साथ ही समाज ने भाटी और उनके समर्थकों के खिलाफ किए गए मुकदमों को झूठा कहते हुए उन्हें वापस लेने की मांग की है. यहां क्लिक करके पढ़िए रविंद्र भाटी को किसने दी धमकी? 

  • ADVERTISEMENT

  • 04:16 PM • 06 May 2024

    रविंद्र भाटी की सुरक्षा की फिर उठी मांग

    बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer Jaisalmer lok sabha seat) लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Bhati's security) की सुरक्षा को लेकर फिर जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग हो रही है. पाली में जिला परिषद के बाहर सोमवार को मारवाड़ राजपूत सभा ने ज्ञपन देते हुए भाटी के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की. मारवाड़ राजपूत सभा का कहना है कि अभी सरकार ने रविंद्र भाटी की सुरक्षा को लेकर उचित कार्यवाही नहीं की है. गौरतलब है कि रविंद्र भाटी को राज्य सरकार की तरफ से 2 पीएसओ सुरक्षा दी गई है. यहां क्लिक करके पढ़िए क्या है जेड प्लस सुरक्षा और 2 पीएसओ सिक्योरिटी कैसी होती है? 

  • 03:16 PM • 06 May 2024

    यहां पढ़ें अमेठी लोकसभा सीट का इतिहास जहां गहलोत गांधी परिवार के लिए बनने जा रहे संकट मोचक!

    अमेठी लोकसभा सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. हालांकि साल 2019 में स्मृति ईरानी ने यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हरा दिया. इसके बाद से ये सवाल था कि क्या इस सीट पर राहुल गांधी फिर स्मृति ईरानी के खिलाफ लड़ेंगे. हालांकि राहुल गांधी ने रायबरेली से पर्चा भर दिया. अमेठी से केएल शर्मा (KL sharma) को उम्मीदवार बनाया गया है जहां अशोक गहलोत स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को रोकने के लिए जाल बुनेंगे. यहां क्लिक करके पढ़ें इस सीट का इतिहास जहां गांधी परिवार के लिए संकट मोचक बनने जा रहे. 

  • 01:14 PM • 06 May 2024

    Lok Sabha Election: यूपी में अशोक गहलोत को पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

     

    Lok Sabha Election: कांग्रेस ने अमेठी-रायबरेली लोकसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्ज़र्वर किए नियुक्त. रायबरेली में भूपेश बघेल(पूर्व CM छत्तीसगढ़) और अमेठी में अशोक गहलोत (पूर्व CM राजस्थान) को ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया गया. 

  • 01:12 PM • 06 May 2024

    Rajasthan के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को यूपी में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) को AICC ने यूपी के अमेठी लोकसभा सीट के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राय बरेली सीट पर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. ध्यान देने वाली है कि अमेठी सीट (amethi lok sabha) पर बीजेपी से स्मृति ईरानी (amethi lok sabha) और कांग्रेस पार्टी से किशोरी लाल उम्मीदवार हैं. वहीं रायबरेली सीट (rai bareilly lok sabha seat) पर कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी (Rahul gandhi) और बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. 

  • 01:02 PM • 06 May 2024

    Accident News: झुंझुनूं में हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 5

    Accident News: झुंझुनूं: थली गांव के पास हुए हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5. तेज रफ्तार स्कोर्पियो और मिनी बस में हुई थी भिडंत. हादसें में 8 घायलों को किया रैफर. 12 से अधिक घायलों का सिंघाना अस्पताल में इलाज जारी. हादसे में मृतकों के शवों को केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में किया शिफ्ट. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात करवाया सुचारू 

  • 12:33 PM • 06 May 2024

    Bharatpur: NEET परीक्षा में फर्जीवाड़ा, 10 लाख में सौदा, डमी कैंडिडेट दे रहा था परीक्षा

    Bharatpur: देश के 557 शहरों में रविवार को नीट परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमे राजस्थान के भरतपुर में किसी अन्य की जगह परीक्षा दे रहे एक डमी कैंडिडेट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा डमी कैंडिडेट के पांच अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो सेंटर के बाहर इन्तजार कर रहे थे. Read Full Story

  • 11:55 AM • 06 May 2024

    Lok Sabha Election: रिजल्ट से पहले हनुमान बेनीवाल की मुश्किलें बढ़ी!

    Lok Sabha Election: नागौर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के खिलाफ नागौर के कुचेरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा और कुचेरा के काशानाऊ रोड निवासी कैलाश मिर्धा ने केस दर्ज करवाया है. बेनीवाल पर 19 अप्रैल को कुचेरा में धारा 144 का उल्लंघन करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. प्रथम चरण के वोटिंग के दौरान नागौर के कुचेरा में हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के समर्थकों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद खुद हनुमान बेनीवाल कुचेरा पहुंचे और अपने समर्थकों को संबोधित किया था. पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें

  • 11:03 AM • 06 May 2024

    jhunjhunu News: झुंझुनूं में भीषम सड़क हादसा...4 की मौत

    jhunjhunu News: झुंझुनूं गांव के पास सड़क हादसे ने 4 की मौत, मिनी बस और स्कॉर्पियो गाड़ी की भीषण भिड़ंत. हादसे में चार लोगो की हुई मौत. 20 से अधिक लोग घायल. घायलों को पहुंचाया जा रहा सिंघाना अस्पताल. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिंघाना पुलिस

  • 10:39 AM • 06 May 2024

    Barmer: छोटे भाई को डॉक्टर बनाने के लिए खुद देने पहुंचा था NEET की परीक्षा

    Barmer: राजस्थान में नीट यूजी की परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक फर्जी अभ्यर्थी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक सरकारी स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी भागीरथ अपने भाई की जगह फर्जी एग्जाम दे रहा था. संदेह के आधार पर वीक्षक ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने पहले फर्जी अभ्यर्थी और फिर बाद में उसके भाई दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें

  • 08:23 AM • 06 May 2024

    Tonk Accidnet: टोंक के भीषण एक्सीडेंट, दो लोगों की मौत, फिल्मों की तरह हुआ हादसा

    Tonk Accidnet:  टोंक-तेज रफ्तार से खत्म हुई दो जिंदगियां, कार फिल्मों की तरह डिवाइडर से कूद ट्रक से जा टकराई. कार हुई चकनाचूर, सड़क किनारे खाई में ट्रक भी पलटा, एयरबेग भी नहीं बचा पाये जिंदगियां, कार पर लगी हुई गवर्मेंट कॉलेज कोटा के अध्यक्ष की प्लेट.

  • 08:20 AM • 06 May 2024

    Kota Bus Accident: घाटी में बस पलटी, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

    Kota Bus Accident: कोटा के निकट रावतभाटा से रामगंजमंडी जा रही एक निजी बस एकलिंगपुरा घाटी के पास ब्रेक फेल हो जाने से पलट गई.बस पलटने से बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों को कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायल यात्रियों के बताए अनुसार रावतभाटा से रामगंजमंडी जाते समय प्राइवेट बस एकलिंगपुरा के पास घाटे पर ब्रेक फेल होने से पलट गई. बस पलटते ही लोगों में चीख पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीण दौड़कर आए और घायलों को बस से बाहर निकाला.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT