लाइव

Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE:

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: बालोतरा SP ऑफिस बना छावनी, बाड़मेर में बवाल...भाटी का ऐलान
Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: बालोतरा SP ऑफिस बना छावनी, बाड़मेर में बवाल...भाटी का ऐलान
social share
google news

Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE:  बालोतरा एसपी ऑफिस छावनी के रूप में नजर आ रहा है. बाड़मेर से निदर्लीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी आज 11 बजे बालोतरा एसपी ऑफिस पहुंच रहे है. इसके लिए भाटी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे समर्थकों के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध मैं 11.30 बजे बालोतरा एसपी ऑफिस पहुंच रहा हूं. राजस्थान में लोकसभा का चुनाव समाप्त हो गया है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हुआ, जिसमें 57.87% वोटिंग हुई. वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हुआ, जिसमें 64.56% मतदान हुआ. राज्य की कुल 25 सीटों पर 61.54% मतदान हुआ. पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में 6.28% मतदान अधिक हुआ. लेकिन 2019 की तुलना में दूसरे चरण में 3.86% मतदान कम हुआ. वहीं 2019 में 25 सीटों पर 66.34% वोटिंग हुई थी जो कि इस बार से 4.80% कम है. अब 39 दिन बाद यानी 4 जून को नतीजे जारी होंगे.  राजस्थान में टोंक सवाई माधोपुर (tonk sawai madhopur lok sabha),अजमेर (Ajmer lok sabha), पाली (pali lok sabha), जोधपुर (Jodhpur lok sabha), बाड़मेर (barmer lok sabha), जालौर (Jalore lok sabha), उदयपुर (udaipur lok sabha), बांसवाड़ा (Banswara lok sabha), चित्तौड़गढ़ (chittorgar lok sabha), राजसमंद (Rajsamand lok sabha), भीलवाड़ा (Bhilwara lok sabha), कोटा (Kota lok sabha), झालावाड़-बारां (jhalawar-barana lok sabha) सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य जनता ईवीएम में कैद हो गया. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:39 PM • 27 Apr 2024

    Ruckus on barmer jaisalmer lok sabha seat: रविंद्र भाटी ने हरीश चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप और चुनाव आयोग से पूछे सवाल

    Ruckus on barmer jaisalmer lok sabha seat: रविंद्र भाटी ने बायतु विधायक हरीश चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा- थुंबली में बहुत बड़ा बवंडर खड़ा करने का प्रयास किया गया. वहां जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की जिससे वहां का माहौल खराब हो. हालांकि हो न सका. वहां जानबूझकर इश्यू क्रिएट करने की कोशिश की गई ताकि शिव में माहौल खराब हो. यहां क्लिक करके पढ़िए हरीश चौधरी पर आरोप लगाते हुए भाई को लेकर भाटी ने चुनाव आयोग से क्या पूछे सवाल?

  • 04:36 PM • 27 Apr 2024

    barmer jaisalmer voting: रविंद्र भाटी ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल

    barmer jaisalmer voting: रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh Bhati) ने एक वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं. भाटी ने कहा- बायतु विधायक (हरीश चौधरी) थुंबली में गया और थुंबली गांव शिव विधानसभा में है. 
     

  • 03:15 PM • 27 Apr 2024

    Balotara Update: अपने समर्थकों के साथ धूप में धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी

    अपने समर्थकों के साथ धूप में धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी. कहा- पुलिस प्रशासन से जवाब मांगने आया हूं

  • 12:54 PM • 27 Apr 2024

    Barmer Update: रविंद्र सिंह भाटी की चेतावनी! छावनी बना बालोतरा एसपी दफ्तर

    Barmer Update: रविंद्र सिंह भाटी की चेतावनी! छावनी बना बालोतरा एसपी दफ्तर. कुछ देर में भाटी एसपी ऑफिस पहुंच रहे हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • 12:21 PM • 27 Apr 2024

    Barmer Update: रविंद्र सिंह भाटी ने घेराव की चेतावनी!

    Barmer Update: रविंद्र सिंह भाटी ने बालोतरा पहुंचकर एसपी दफ्तर का घेराव कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कल उनके कुछ समर्थकों को गिरफ्तार किया था.

  • 10:57 AM • 27 Apr 2024

    Barmer Update: बालोतरा एसपी ऑफिस पहुंच रहे हैं भाटी

    Barmer Update: बाड़मेर से निदर्लीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी आज 11 बजे बालोतरा एसपी ऑफिस पहुंच रहे है. इसके लिए भाटी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे समर्थकों के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध मैं 11.30 बजे बालोतरा एसपी ऑफिस पहुंच रहा हूं. 

  • ADVERTISEMENT

  • 09:41 PM • 26 Apr 2024

    पूर्व विधायक अमीन खान और बालेंदु शेखावत कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित।

    शिव से पूर्व विधायक और अशोक गहलोत के करीबी अमीन खान पार्टी प्रत्याशी उम्मेदाराम के खिलाफ प्रचार करने के लिए कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिए गए हैं. इसके साथ ही जालौर-सिरोही में वैभव गहलोत की शिकायत पर एंटी पार्टी गतिविधि के लिए बालेंदु शेखावत को भी 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.

  • 08:53 PM • 26 Apr 2024

    सबसे ज्यादा बाड़मेर-जैसलमेर और सबसे कम टोंक-सवाई माधोपुर में हुआ मतदान

    दूसरे चरण की वोटिंग में राजस्थान में कुल 61 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा बाड़मेर में 70.31 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सबसे कम वोटिंग सचिन पायलट के गढ़ टोंक-सवाई माधोपुर में 52.97 फीसदी हुई.

  • 07:58 PM • 26 Apr 2024

    Rajasthan: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 बजे तक 61 फीसदी मतदान

    राजस्थान के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद 6 बजे तक कुल 61 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा बाड़मेर में 70.31 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद बांसवाड़ा में 69.97%, झालावाड़-बारां 66.22%, कोटा 66.58%, उदयपुर 61.21%, जोधपुर 60.82%, जालोर 60.30%, चित्तौड़ 64.43%, टोंक-सवाई माधोपुर 52.97%, अजमेर 53.47%, पाली 54.97, राजसमंद 55.20% और भीलवाड़ा में 56.60% मतदान हुआ. 

  • 07:39 PM • 26 Apr 2024

    Jodhpur: जोधपुर में देर शाम विवाद की खबर, प्रत्याशियों के समर्थकों ने मारपीट के लगाए आरोप

    जोधपुर में पूरा दिन शांतिपूर्ण मतदान के बाद देर शाम विवाद की खबर है. सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के समर्थक आमने-सामने हो गए हैं. जानकारी सामने आ रही है कि एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप भी लगाए गए हैं. हालांकि इस पूरे मामले को संभालने के लिए फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है.

  • 06:59 PM • 26 Apr 2024

    Weather: मतदान खत्म होते ही गिरे ओले

    मतदान समाप्ति के साथ ही सवाई माधोपुर में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. यहां तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई. जिले के कई हिस्सों में चने के आकार के ओले गिरे और दर्जनों पेड़-बिजली के खंभे भी गिर गए. 

  • 06:52 PM • 26 Apr 2024

    Udaipur: उदयपुर में 62.44% मतदान, झाड़ोल में सबसे ज्यादा और सलूंबर में सबसे कम वोटिंग

    उदयपुर लोकसभा में 6 बजे तक 62.44% मतदान हुआ. जिले में सबसे ज्यादा 68.67 फीसदी मतदान झाड़ोल में हुआ. जबकि सबसे कम सलूंबर में 57.2% मतदान हुआ.

  • 06:36 PM • 26 Apr 2024

    टोंक: बीसलपुर गांव में मतदान बहिष्कार से जुड़ी बड़ी अपडेट

    टोंक में बीसलपुर गांव में मतदान बहिष्कार का मामला सामने आया है. किसान महापंचायत के पदाधिकारीयों की समझाईश पर शाम 5 बजे बाद ग्रामीणों मतदान करने पहुंचे. हालांकि महज 25 फीसदी मतदाता ही वोटिंग करने पहुंचे हैं.  

  • 06:23 PM • 26 Apr 2024

    Voting: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म

    राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. 6 बजे से पहले मतदान केंद्र पर पहुंच चुके वोटर ही अब वोट डाल पाएंगे. 

  • 06:06 PM • 26 Apr 2024

    Ajmer: बलवंता में अब तक 34 मतदाताओं ने ही किया वोट

    अजमेर संसदीय क्षेत्र के नसीराबाद में एक बूथ पर बहिष्कार का मामाला सामने आया है. बलवंता में स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. हालांकि अधिकारी और पुलिस लगातार समझाइश कर रही है. ग्रामीणों ने पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने के चलते एकजुट होकर फैसला लिया है. जिसके चलते बलवंता के मतदान केन्द्रो सन्नाटा पसरा हुआ है. अब तक 34 मतदाताओं ने ही मतदान किया है.

  • 05:37 PM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: राजस्थान में 5 बजे तक 59.19% वोटिंग

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: राजस्थान में 5 बजे तक 59.19% वोटिंग. अजमेर - 52.38%, बांसवाड़ा - 68.71, बाड़मेर- 69.79. भीलवाड़ा - 54.67, चित्तौड़गढ़ - 61.81, जालौर - 57.75, झालावाड़-बारां-65.23, जोधपुर- 58.35, कोटा-65.38, पाली-51.75, राजसमंद-52.17, टोंक-सवाईमाधोपुर- 51.92, उदयपुर- 59.54% मतदान हुआ. 

  • 05:10 PM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: विधायक हरीश चौधरी कलक्टर के सामने धरने पर बैठे, बोले- कहां है चुनाव आयोग ?'

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: थुंबली में वोटिंग के विवाद को लेकर विधायक हरीश चौधरी कलक्टर के सामने धरने पर बैठे. कहा-'प्रशासन कर रहा दबाव में काम, थुंबली में जो हुआ सबके सामने, कहां है चुनाव आयोग ?'

  • 04:42 PM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: फलोदी में मतदान रूकने का मामला, उचियाड़ा बोले- विरोधी दल बौखला गया!

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: जोधपुर से कांग्रेस प्रत्यासी करण सिंह उचियाडा़ ने लगाए गंभीर आरोप, ट्वीट कर लिखा- 'अभी सूचना मिली है की बेंगटी कल्ला, फलोदी में कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ पर आने वाले मतदाताओं को रोक दिया है. विरोधी दल हार से बौखला कर इस तरह से हथकंडे अपना रही है, जो भारत के लोकतांत्रिक प्रणाली पर गहरा दाग है. मेरा निवेदन है को प्रशासन के अधिकारी और जिला कलेक्टर इन लोगों पर कड़ी कार्यवाही करे और मतदान प्रक्रिया को दुरस्त रखने में सहायता प्रदान करें.

  • 03:37 PM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: राजस्थान में 3 बजे तक 50.26% वोटिंग, मतदान में टॉप पर बांसवाड़ा

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान में 03 बजे 40.39% वोटिंग हो चुकी है. प्रदेश में आज दूसरे और आखिरी चरण में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में मतदाताओं में अधिक रुझान नजर आ रहा है. दोपहर 01 बजे तक प्रदेश में 11.77 फीसदी वोटिंग हुई है. बांसवाड़ा में अब तक 60.01% वोटिंग हो चुकी. अजमेर - 43.28%, बांसवाड़ा - 60.01, बाड़मेर- 59.71. भीलवाड़ा - 45.39, चित्तौड़गढ़ - 51.71, जालौर - 49.85, झालावाड़-बारां-56.12, जोधपुर- 50.90, कोटा-54.78, पाली-44.27, राजसमंद-43.94, टोंक-सवाईमाधोपुर- 42.61, उदयपुर- 51.60% मतदान हुआ. 

  • 03:22 PM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: निर्मल चौधरी का ट्वीट, बोले- बाड़मेर में सामंतवाद हारेगा

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने रविंद्र सिंह भाटी और कैलाश चौधरी पर इशारों ही इशारों में बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'आज कमजोर लोगो के साथ मारपीट की. कितना भी दबाने का प्रयास कर लो सामंतवाद हारेगा और किसान कौम का भाईचारा जीतेगा.'

  • 02:49 PM • 26 Apr 2024

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: ​ ​कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने रविंद्र सिंह भाटी पर लगाए आरोप

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने ट्वीट कर निर्दलीय प्रत्याशी पर आरोप लगाए हैं, उम्मेदाराम ने ट्टीट कर लिखा - 'निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा बुलाये गए बाहरी गुंडे विभिन्न मतदान केन्द्रों पर हमारे एजेंटों के साथ मारपीट का प्रयास कर रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या की ये वीडियोज और फोटोज हर थोड़े समय में हमारे सामने आ रहे हैं. मेरी प्रशासन से विनती है, कृपया जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करें.

  • 02:22 PM • 26 Apr 2024

    Udaipur Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: कन्हैयालाल के बेटों ने डाला वोट, बोले- किसी ने न्याय नहीं दिलाया

    Udaipur Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: उदयपुर में वोट देने पहुंचे. कन्हैयालाल साहू के दोनों बेटे यश और तरुण, कहा - सियासतदानों ने पिता कन्हैयालाल ने नाम को खूब भुनाया, मगर न्याय किसी ने नहीं दिलाया.

  • 01:36 PM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.39% वोटिंग, बाड़मेर में बंपर वोटिंग

    Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान में 01 बजे 40.39% वोटिंग हो चुकी है. प्रदेश में आज दूसरे और आखिरी चरण में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में मतदाताओं में अधिक रुझान नजर आ रहा है. दोपहर 01 बजे तक प्रदेश में 11.77 फीसदी वोटिंग हुई है. जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में दिन में 1 बजे तक 52.15 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बाड़मेर में अब तक 47.48% वोटिंग हो चुकी. दोपहर 1 बजे तक अजमेर में 35.77%, बांसवाड़ा - 46.53, बाड़मेर- 47.48. भीलवाड़ा - 37.01, चित्तौड़गढ़ - 40.50, जालौर - 41.47, झालावाड़-बारां- 44.20, जोधपुर- 39.90, कोटा-42.51, पाली-36.59, राजसमंद-36.88, टोंक-सवाईमाधोपुर- 34.64, उदयपुर- 41.32% मतदान हुआ. 

  • 12:51 PM • 26 Apr 2024

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat Phase 2 Voting:  जैसलमेर पुलिस ने रविंद्र सिंह भाटी के भाई को जिले से बाहर जाने को बोला

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: जैसलमेर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आचार संहिता लगी हुई है. लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी का भाई जो जिला जैसलमेर का वोटर नहीं है जो जिला जैसलमेर में जगह-जगह घूम कर मतदाताओं को प्रभावित कर रहा है. मतदान को प्रभावित करने या ऐसी कोई और जानकारी आमजन या मीडिया अन्य किसी के पास आती है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर पर अपनी शिकायत दर्ज करावे. रविन्द्र सिंह भाटी के भाई से जिला पुलिस जैसलमेर यह अपील करती है कि आप तुरंत इस जिला से बाहर चले जावे आपका यहां पर रहकर मतदाताओं को प्रभावित करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है अन्यथा आपके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जावेगी.

  • 12:11 PM • 26 Apr 2024

    Jhalawar Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: झालरापाटन में फर्जी वोटिंग की शिकायत ,भाग संख्या 79 मतदान केंद्र का मामला

    Jhalawar Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: वसुंधरा राजे के गढ़ झालरापाटन में फर्जी वोटिंग की शिकायत की गई है. भाग संख्या 79 मतदान केंद्र का मामला बताया जा रहा है. बूथ प्रभारी पर भाजपा के कार्यकर्ता को धमकाने का भी आरोप लगाया जा रहा है. झालरापाटन के राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला.

  • 12:05 PM • 26 Apr 2024

    Kota Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: कोटा में चुनाव के बीच तेज अंधड़ के साथ बारिश.

    Kota Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: कोटा में चुनाव के बीच तेज अंधड़ के साथ बारिश. बूथ के टेंट भी उखड़ रहे. पोलिंग पर हो सकता है असर

  • 11:41 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Election Phase 2 Polling Percentage: राजस्थान में 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान.

    Rajasthan Election Phase 2 Polling Percentage: राजस्थान में 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान. सबसे अधिक बांसवाड़ा में 30.04% मतदान, सबसे कम मतदान सवाई माधोपुर में 24.00% वोटिंग. 

  • 11:34 AM • 26 Apr 2024

    Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: टोंक जिले में 11 बजे तक 22.16 प्रतिशत मतदान 

    Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: टोंक जिले में 11 बजे तक 22.16 प्रतिशत मतदान हुआ. मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 23.24 प्रतिशत मतदान हुआ निवाई में सबसे कम 20.23 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • 11:17 AM • 26 Apr 2024

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: जैसलमेर के इस गांव में सुबह से सिर्फ 1 वोट पड़ा

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: जैसलमेर के बड़ाबाग गांव में डंपिंग यार्ड को लेकर लोगों की नाराजगी जारी. मतदान का किया बहिष्कार. जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 387 पोलिंग बूथों पर लोग मतदान कर रहे हैं.  ऐसे में जैसलमेर की एक पोलिंग बूथ बड़ाबाग  पर लोगों की नाराजगी के चलते मतदान बहिष्कार का दौर जारी है. सिर्फ एक वोट बड़ाबाग में पड़ा है. जैसलमेर के बड़ाबाग गांव में बूथ संख्या 142 पर सुबह 7 बजे से केवल 1 वोट ही पड़ा है.  सभी 924 मतदाताओं ने डंपिग यार्ड को हटाने के लिए मतदान का बहिष्कार किया है.

  • 11:10 AM • 26 Apr 2024

    Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: सचिन पायलट के गढ़ में चुनाव का बहिष्कार

    Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: सचिन पायलट के गढ़ टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के बहिष्कार की सूचना मिली है. बीसलपुर बांध के डूब क्षेत्र बीसलपुर गांव में मतदान बहिष्कार का मामला. प्रशासन ग्रामीणों से समझाइश में जुटे हैं. सुबह से एक भी वोटर ने मतदान नहीं किया. हालांकि ग्रामीणों ने पहले ही मतदान बहिष्कार की चेतावनी दे थी. ग्रामीण बिजली कनेक्शन नहीं होने से परेशान है, जिसके चलते यह कदम उठाया. 

  • 10:59 AM • 26 Apr 2024

    Banswara Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: बांसवाड़ा में मतदान का बहिष्कार, 11 बजे तक नहीं हुई वोटिंग

    Banswara Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: बांसवाड़ा में परमाणु पावर प्लांट की जमीन विवाद को लेकर मतदान का बहिष्कार,  बांसवाड़ा में छोटी सरवन क्षेत्र के कटुम्बी ग्राम पंचायत की राउप्रावि आड़ीभीत पोलिंग बूथ पर सुबह 11 बजे तक वोटिंग नहीं हुई. पावर प्लांट बनने को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट बनने के बाद उनकी जमीन अधिग्रहण कर ली गई और मांगें नहीं मानी. मौके डिप्टी सूर्यवीर सिंह, एसडीओ प्रकाश चन्द्र रैगर, तहसीलदार रेखा देवी, विकास अधिकारी भूपेंद्र रावत कर रहे ग्रामीणों को समझा रहे हैं.

  • 10:53 AM • 26 Apr 2024

    Jalore Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: दुल्हन प्रियंका ने अपने पीहर पहुंचकर किया मतदान

    Jalore Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: जालोर लोकसभा क्षेत्र की भाग संख्या 167 केशवना में नवविवाहित दुल्हन प्रियंका ने अपने पीहर आ कर मतदान कर अपने मत का उपयोग किया 

  • 10:44 AM • 26 Apr 2024

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: भाटी समर्थकों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat Phase 2 Voting: बाड़मेर में निदर्लीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

     

     

  • 10:41 AM • 26 Apr 2024

    Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE: सवाई माधोपुर में तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट

     Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE: सवाई माधोपुर में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है, जहां परिवार की तीन पीढ़ियांं एक साथ वोट डालने पहुंची. 

  • 10:24 AM • 26 Apr 2024

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting: जोधपुर में सबसे कम मतदान, बूथ पर बैठे गजेंद्र सिंह शेखावत,

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting: जोधपुर में सुबह से मतदान चल रहा है. लेकिन सुबह 9 बजे आए आंकड़े के मुताबिक जोधपुर में सबसे कम मतदान हुआ है. 9 बजे तक जोधपुर में 10.45 फीसदी मतदान हुआ. वहीं इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत की एक तस्वीर सामने आई है, जहां वह बूथ पर बैठ गए हैं. 

  • 10:06 AM • 26 Apr 2024

    Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Voting Percentage: टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा में 9 बजे तक कुल 10.89% मतदान

    Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Voting Percentage: टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा में 9 बजे तक कुल 10.89% मतदान हुआ.मालपुरा-10.71%, निवाई-10.09%, टोंक-10.12%., देवली-उनियारा-9.44%, बामनवास-10.95%, गंगापुर-12.04%, खंडार-11.48%, सवाई माधोपुर-12.20%

     

  • 09:35 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Election Phase 2 Polling Percentage: राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 11.77% वोटिंग

    Rajasthan Election Phase 2 Polling Percentage: अजमेर - 11.66%, बासंवाड़ा - 12.75, बाड़मेर- 12.10. भीलवाड़ा - 11.66, चित्तौड़गढ़ - 10.89, जालौर - 12.01, झालावाड़-बारां- 13.26, जोधपुर- 10.45, कोटा-13.32, पाली-10.50, राजसमंद-11.77, टोंक-सवाईमाधोपुर- 10.89, उदयपुर- 11.8% मतदान हुआ. 

  • 09:07 AM • 26 Apr 2024

    Jalore Lok Sabha Seat Voting: जालोर में दूल्हे ने किया मतदान

    Jalore Lok Sabha Seat Voting: जालोर में वोटिंग को लेकर अच्छा उत्साह दिख रहा है. इस दौरान एक दूल्हे ने फेरे लेने के बाद मतदान किया.

  • 08:52 AM • 26 Apr 2024

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting: गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया मतदान

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting:गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया मतदान. शेखावत ने वोट करने के बाद कहा, 'आज लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.

  • 08:48 AM • 26 Apr 2024

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat chunav: निदर्लीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी ने डाला वोट

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat chunav: देश की सबसे चर्चित सीटों में एक बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निदर्लीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. 

  • 08:44 AM • 26 Apr 2024

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting: कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने किया मतदान

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting: जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने सहपरिवार मतदान किया. 

  • 08:38 AM • 26 Apr 2024

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat chunav: मतदान करने के बाद क्या बोले कैलाश चौधरी

    Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Seat chunav: मतदान करने के बाद केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने कहा, "पहले मतदान फिर जलपान' के तहत मैंने मतदान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं."

  • 08:27 AM • 26 Apr 2024

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting: गहलोत ने बेटे वैभव को दिया विजय का आशीर्वाद

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting: पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा- आज वोट के लिए प्रस्थान करने से पहले बेटे वैभव गहलोत को विजय का आशीर्वाद प्रदान किया. आप सभी से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और न्याय के लिए वोट करने जाएं.

  • 08:20 AM • 26 Apr 2024

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting: कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने जोधपुर में किया मतदान

    Jodhpur Lok Sabha Seat Voting:  कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने जोधपुर में किया मतदान 

  • 08:17 AM • 26 Apr 2024

    Jodhpur Lok Sabha Voting: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया मतदान

    Jodhpur Lok Sabha Voting:,राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जोधपुर में मतदान किया.इस दौरान गहलोत ने कहा, "किसी को यकीन नहीं था कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह के बयान देंगे कि (कांग्रेस वाले) संपत्ति इकट्ठा करेंगे, मंगलसूत्र इकट्ठा करेंगे और ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों में बांट देंगे. पहली बार ऐसे बयानों से प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता को बहुत धक्का लगा है...मुझे लगता है कि इस बार राजस्थान में हम डबल डिजिट में सीटें जीतेंगे."

  • 08:06 AM • 26 Apr 2024

    Jhalawar Baran Lok Sabha Voting: वसुंधरा राजे ने कहा पीएम बनेंगे मोदी जी

    Jhalawar Baran Lok Sabha Voting: पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने बेटे और पौत्र के साथ वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा झालावाड़ के लोगों का दुष्यंत को आशीर्वाद मिलेगा. वसुंधरा राजे ने कहा कि इस बार देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ही बनेंगे. 

  • 07:50 AM • 26 Apr 2024

    Udaipur Lok Sabha Seat Polling: भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने डाला वोट

    Udaipur Lok Sabha Seat Polling:  उदयपुर के सेक्टर 14 स्थित मतदान स्थल पर भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने लाइन में लगकर सपरिवार वोट कास्ट किया.

  • 07:43 AM • 26 Apr 2024

    Udaipur Lok Sabha Seat Polling: ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर उत्साह

    Udaipur Lok Sabha Seat Polling: उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान पर अच्छा उत्साह दिख रहा है. वल्लभनगर के अडिंदा बूथ पर सुबह-सुबह लंबी कतारें लगी हुई है. महिला-पुरुष पंक्तियों में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 

  • 07:41 AM • 26 Apr 2024

    Kota Lok Sabha Seat Voting: मदन दिलावर ने परिवार सहित डाला वोट

    Kota Lok Sabha Seat Voting:   राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिवार सहित डाला वोट.

  • 07:35 AM • 26 Apr 2024

    Jhalawar Baran Lok Sabha Voting: पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने बेटे और पौत्र के साथ डाला वोट

    Jhalawar Baran Lok Sabha Voting: पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने बेटे और पौत्र के साथ डाला वोट. पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने मतदान केंद्र 32 मे मतदान किया.

  • 07:30 AM • 26 Apr 2024

    Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Seat Polling: वोटिंग से पहले भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया पहुंचे मंदिर

    Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Seat Polling: वोटिंग से पहले टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया मंदिर पहुंचे. यहां प्राचीन कंकाली माता के दर्शन किए. 

  • 07:27 AM • 26 Apr 2024

    Bhilwara Lok Sabha Seat Polling: भीलवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल पहुंचे वोट देने

    Bhilwara Lok Sabha Seat Polling: भीलवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल पहुंचे वोट देने. सुबह सात बजे से वोटर्स की लाइन लगी है. इससे पहले दामोदर अग्रवाल ने मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा की. 

  • 07:24 AM • 26 Apr 2024

    Jhalawar Baran Lok Sabha Polling: वोट से पहले बालाजी की शरण में पहुंचे दुष्यंत सिंह

    Jhalawar Baran Lok Sabha Polling: वोट से पहले बालाजी की शरण में पहुंचे दुष्यंत सिंह. वोट करने से पहले दुष्यंत राडी के बालाजी में पूजा करते हुए नजर आए.  झालावाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार है दुष्यंत सिंह.

  • 07:18 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: राजसमंद में वोटर्स में दिख रहा उत्साह

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: राजसमंद में वोटर्स में उत्साह दिख रहा है, चुनाव आयोग ने यहां आदर्श मतदान केंद्र बनाया है. जिसे देख वोटर में पॉजिटिव रुझान दिख रहा है. वहीं बूथ पर सुबह-सुबह लाइन लगना शुरू हो गई है. 

  • 07:13 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियाड़ा के गांव में कैसा है माहौल

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting:  जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियाड़ा के गांव में भी वोटिंग शुरू हो गई है. हालांकि अभी यहां वोटर धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. लेकिन जोधपुर के कई मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए सुबह-सुबह भीड़ लग गई हेै. 

  • 07:09 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: पाली में बूथ पर लगी लंबी लाइन

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: पाली में बूथ पर सुबह-सुबह लंबी लाइन लग गई है. महिलाएं अपना काम छोड़कर पहले मतदान करने पहुंच रही है.

  • 07:08 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting:जोधपुर में वोटिंग के लिए महिलाओं में दिख रहा क्रेज

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: जोधपुर में वोटिंग के लिए महिलाओं में क्रेज दिख रहा है, सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर महिलाएं भी पहुंच रही हैं. 

  • 07:06 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: झालावाड़-बारां में वोटिंग शुरू

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: झालावाड़-बारां में वोटिंग शुरू हो गई है, मतदान केंद्र पर वोटर पहुंच रहे हैं. 

  • 07:03 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान शुरू

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: जस्थान की 13 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. कई जगहों पर बूथ पर लाइन लगना शुरू हो गई है. गर्मी को देखते हुए कई वोटर्स सुबह-सुबह वोट डालने आ रहे हैं. 

  • 06:45 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Chunav Phase 2: इन हॉट लोकभा सीटों पर पैनी नजर

    Rajasthan Lok Sabha Chunav Phase 2:  दूसरे फेज की सबसे हॉट बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer-Jaisalmer lok sabha Phase 2 voting) के अलावा टोंक, कोटा, बांसवाड़ा और जालौर में वोटों के रुझान पर लोगों की पैनी नजर रहेगी. इन सीटों में बाड़मेर, बांसवाड़ा, कोटा, जालौर, टोंक-सवाई माधोपुर और जोधपुर लोकसभा सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प है. इस कारण से भी इन सीटों पर भी लोगों की नजरें टिकी रहेंगी. पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर  58.28 फीसदी ही मतदान हो पाया. इस बार उम्मीद है कि लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ध्यान देने वाली बात है कि 2019 के चुनाव के बीजेपी ने राजथान की 25 सीटों में से 24 पर बाजी मारी थी वहीं एक सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की जीत हुई थी. 

  • 06:30 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: वोटिंग 7 बजे से शुरू

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting) दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह के बाद 7 बजे से शुरू हो रहा है. इन सीटों पर रविंद्र सिंह भाटी, ओम बिड़ला, कैलाश चौधरी, दुष्यंत सिंह, वैभव गहलोत, उम्मेदाराम बेनीवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, लुंबाराम चौधरी, पीपी चौधरी, संगीता बेनीवाल, प्रहलाद गुंजल, करण सिंह उचियाड़ा, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, हरीश मीणा, सुखबीर सिंह जौनापुरिया, महिमा कुमारी, डॉ. सीपी जोशी, सीपी जोशी, उदयलाल आंजना, तारा चंद मीणा, मन्नालाल रावत, रामचंद्र चौधरी, भागीरथ और राजकुमार रोत समेत कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.... यहां क्लिक करके पढ़िए 13 सीटों पर कौन उम्मीदवार और किसका किससे मुकाबला?   

  • 06:14 AM • 26 Apr 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

    Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: राजस्थान में दूसरे चरण की 13 सीटों पर आज ,सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. आजटोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर, जालौर-सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां सीट पर मतदान होगा. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT