Lok Sabha Election: इस चुनाव में बागियों के सहारे कांग्रेस की नैया होगी पार! इन सीटों पर बुरी तरह फंस गई बीजेपी?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में उम्मीद जताई जा रही है पार्टी को 8 से 10 सीटों पर बढ़त मिल सकती है.

social share
google news

राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर पिछले दो चुनाव के मुकाबले काफी कुछ फर्क नजर आया. फर्क इस लिहाज से कि मिशन-25 का नारा बीजेपी के लिए इस बार कारगर साबित होता नहीं दिख रहा. जिसे लेकर खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मान रहे हैं कि राजस्थान में इस बार 1-2 सीटों की कटौती होगी. प्रदेश की कई सीटों पर कांग्रेस और कांग्रेस के गठबंधन दल यानी इंडिया अलायंस ने बीजेपी को कड़ी चुनौती दी. कांग्रेस की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार 8 से 10 सीटों पर पार्टी को जीत मिल सकती है.

कांग्रेस के लिए चूरू में बढ़त की संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि बीजेपी से सांसद राहुल कस्वां का टिकट कटने के बाद वह कांग्रेस में आ गए. जिसके बाद कस्वां को पार्टी ने मैदान में उतारा. जबकि नागौर में हनुमान बेनीवाल, बाड़मेर-जैसलमेर में उम्मेदाराम बेनीवाल और दौसा में मुरारीलाल मीणा के भी चुनाव जीतने की संभावना प्रबल है.  

 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT