ढाबा मालिक की करतूत से अंधेरे में डूब गए 200 गांव, 18 घंटे तक कर्मचारियों को करनी पड़ी मशक्कत

Tonk News: टोंक जिले में विद्युत कार्मिकों को एक ढाबा और घर का बिजली कनेक्शन काटना भारी पड़ गया. गुस्साए ढाबा मालिक ने खुद जीएसएस पहुंचकर वहां से होने वाली लगभग 200 गांवों की विद्युत आपूर्ति को पूरी तरह से ठप्प कर दिया. मामला जिले के मालपुरा उपखंड के लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र में इंदोली गांव […]

NewsTak
social share
google news

Tonk News: टोंक जिले में विद्युत कार्मिकों को एक ढाबा और घर का बिजली कनेक्शन काटना भारी पड़ गया. गुस्साए ढाबा मालिक ने खुद जीएसएस पहुंचकर वहां से होने वाली लगभग 200 गांवों की विद्युत आपूर्ति को पूरी तरह से ठप्प कर दिया. मामला जिले के मालपुरा उपखंड के लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र में इंदोली गांव का है. प्रतापपुरा गांव निवासी रामलाल जाट के घरेलू कनेक्शन पर पिछले डेढ़ वर्ष से बिजली बिल के लगभग 26 हजार रूपए और ढाबे का 1500 रूपए का बिजली बिल बकाया था. जिसके चलते विद्युत निगम ने दोनों कनेक्शनों को 24 मार्च को काट दिया.

जिसके बाद रामलाल जाट इस कदर भड़क गया कि वह जीएसएस के स्विच बंद कर मौके से भाग गया. जीएसएस से जुड़े लगभग 200 गांव पूरी तरह अंधेरे में डूबे रहे. इंदोली जीएसएस से बीती शाम विद्युत आपूर्ति उस समय बहाल हो पाई. जब जेवीएनएल के जेईएन रवि शंकर मीणा की प्राथमिकी पर पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि स्विच बंद करने के बाद धमकी देते हुए वहां से चला गया कि अगर किसी ने भी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति बहाल की तो वह किसी भी बिजली के खंभे पर चढ़कर आत्महत्या कर लेगा. ढाबा मालिक रामलाल जाट की इस करतूत के बाद जीएएसएस कार्मिक लगभग 18 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस में तो गहलोत-पायलट, हमारे यहां तो सीएम के कई उम्मीदवारः सीपी जोशी, पढ़िए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का इंटरव्यू

    follow on google news