कांग्रेस में तो गहलोत-पायलट, हमारे यहां तो सीएम के कई उम्मीदवारः सीपी जोशी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

गौरव द्विवेदी

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

CP Joshi Exclusive Interview: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी सोमवार को पदभार संभालेंगे. पार्टी के मुखिया के तौर पर नाम का ऐलान होने के बाद सियासी साल में हलचल तेज हो गई है. वहीं, जोशी के लिए चुनौतियां भी कम नहीं है. पार्टी में गुटबाजी और सीएम पद के लिए कई दावेदार के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो हमारे लिए अच्छी बात है कि पार्टी में इतने लोकप्रिय नेता हैं. हमारे यहां कोई गुटबाजी नहीं है, गुटबाजी तो कांग्रेस में हर दिन नजर आ रही है. Rajasthan Tak से खास बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव की रणनीति, नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम सवालों के जवाब दिए. पढ़िए इंटरव्यू के संपादित अंश…

सवालः आपको नई जिम्मेदारी मिलने की पहले से जानकारी थी?
जवाबः नही, यह फैसला पार्टी का था. जब मुझे यह जिम्मेदारी दी गई, तब मैं संसद में था.

सवालः नई जिम्मेदारी मिलने के बाद आपके सामने चुनौतियां क्या हैं? 
जवाबः मैं प्रयास यही करूंगा कि मेरे जैसे साधारण और किसान परिवार के बेटे को पार्टी ने यह दायित्व दिया है. हमारी पार्टी में अनुभवी नेताओं की लंबी फेहरिस्त है. सब मिलकर 2023 और 2024 के लक्ष्य को पूरा करेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सवालः बीजेपी के सामने गुटबाजी बड़ा सवाल है?
जवाबः मैं नहीं सोचता कि बीजेपी में कही कोई गुटबाजी है. गुटबाजी तो कांग्रेस में देखने को मिलती है. उनके विधायक, मंत्री और सलाहकार ही आरोप लगा रहे हैं. जनता के बीच जाकर अपनी सरकार पर आरोप लगाते हैं कि घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं दिया. यही हालात रहे तो फॉर्च्यूनर में बैठने जितने विधायक नहीं होंगे.

सवालः सतीश पूनिया के समर्थकों ने जमकर सवाल उठाए, क्या जाट समाज की नाराजगी भारी नहीं पड़ेगी?
जवाबः मैं सोचता हूं कि हम सब मिलकर चुनाव में काम करेंगे. पार्टी में हर कार्यकर्ता को किसी ना किसी भूमिका को निभाना होता है. बीजेपी में सभी मिलकर पार्टी के काम को आगे बढ़ाता है. यहां एक व्यक्ति नहीं पूरी पार्टी मिलकर टीम भावना के साथ काम करते हैं. यही हमारी भारतीय जनता पार्टी की खासियत है. तमाम पुराने अध्यक्ष और हमारे वरिष्ठ नेता काम को आगे बढ़ाएंगे.

ADVERTISEMENT

सवालः नेता प्रतिपक्ष के लिए कौन सही दावेदार है?
जवाबः यह सब मिलकर तय करेंगे. मेरी नियुक्ति को दो दिन हुए. सभी नेताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

सवालः नेता प्रतिपक्ष के लिए राजेंद्र राठौड़ को लेकर आपका क्या कहना है?
जवाबः यहां पार्टी सामूहिक निर्णय करती है और अकेला व्यक्ति नहीं करती.

जब झालावाड़ सीट से वसुंधरा राजे का नाम हुआ फाइनल, तब हाड़ौती बोली को लेकर थी चिंतित, पढ़िए ये किस्सा

सवालः मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे सही चेहरा लगती है ?
जवाबः संसदीय बोर्ड ही इसका जवाब देगा. इस स्तर का निर्णय पार्टी में पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है.

सवालः जब अरुण सिंह तो पूनिया के पक्ष में बयान दे रहे थे और यहां तक कहा कि वही अध्यक्ष होंगे, फिर अचानक क्या हो गया?
जवाबः प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर जो निर्णय किया है, वो करने वाला मैं नहीं था. हर बार कार्यकाल पूरा होने के बाद किसी भी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देते हैं.

सवालः कांग्रेस तंज कसती है कि बीजेपी में सीएम के कई फेस हैं, ऐसे में पार्टी चुनाव कैसे जीतेगी?
जवाबः इसमें बुराई क्या है. ये तो अच्छी बात है कि इतने लोकप्रिय नेता हैं हमारी पार्टी में हैं. इसमें क्या बुराई है.

सवालः कटारिया के बाद चर्चा हैं कि आप मेवाड़ की राजनीति केंद्र में अब आप होंगे?
जवाबः मैं तो क्या, कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता हैं. वो वरिष्ठ नेता हैं. मैं नहीं सोचता, उनका स्थान कोई नहीं ले सकता. लेकिन सब लोग मिलकर निश्चित तौर पर मेवाड़ के लिए काम करेंगे.

सवालः आप किस सीट से चुनाव लडेंगे, क्योंकि चितौड़ आपकी संसदीय सीट है, कयास उदयपुर शहर और मावली को लेकर भी लग रहे हैं?
जवाबः बातें तो कई होती हैं और शिगूफे भी होते हैं. इसका जवाब आपको सोमवार को मिलेगा.

सचिन पायलट के पिता अशोक गहलोत को नहीं देते थे तवज्जो, पिता भी कर चुके हैं गांधी परिवार से खिलाफत, जानिए रोचक किस्सा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT