Rajasthan Politics: 'पायलट को अब मेरी चिंता क्यों, उसी दिन दे दूंगा इस्तीफा!', दौसा में किरोड़ीलाल मीणा का झलका दर्द

Sandeep Mina

ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics: 'पायलट को अब मेरी चिंता क्यों, उसी दिन दे दूंगा इस्तीफा!', दौसा में किरोड़ीलाल मीणा का झलका दर्द
Rajasthan Politics: 'पायलट को अब मेरी चिंता क्यों, उसी दिन दे दूंगा इस्तीफा!', दौसा में किरोड़ीलाल मीणा का झलका दर्द
social share
google news

Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा रविवार रात को सिकराय उपखंड के नांदरी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने राजस्थान तक से खास बातचीत की. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि नांदरी में जो घटनाक्रम हुआ है वह ठीक नहीं है. कानून का काम कानून को करना चाहिए. घटना के बाद कुछ लोग गांव से पलायन की सूचना मिली थी, इसलिए मैं आज नांदरी आया हूं और रात को यहीं रुकूंगा. 

सरकार की प्राथमिकता है कि भय मुक्त वातावरण हो और दूसरों के खिलाफ कार्रवाई हो. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पिछली सरकार ने ERCP के मुद्दे पर राजनीति की थी जबकि मैंने 1988 से लगातार संघर्ष किया है. मैं जनता के लिए बना हूं और जनता के लिए ही संघर्ष करता रहूंगा. 

पीएम ने मुझ पर विश्वास किया

उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझ पर विश्वास किया था अगर मैं विश्वास पर खड़ा नहीं तो पद पर रहने का कोई मतलब नहीं है. क्योंकि कन्हैयालाल हारा मतलब मैं हारा. उन्होंने अमित शाह के बयान पर कहा कि शाह ने जो कहा है वह सही कहा होगा. वह गृहमंत्री हैं उन्हें ज्यादा पता होगा. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पायलट मेरी चिंता कर रहे हैं

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेसी मुझे बड़ा प्यार कर रहे हैं लेकिन अब मेरी चिंता क्यों कर रहे हैं जबकि मुझे पीटा गया, मारा गया. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने काम किया है लेकिन अगर कन्हैयालाल को जीता नहीं पाया तो इस्तीफा दे दूंगा. कब तक धोखा खाता रहूंगा कि मुझे पद पर रहने का कोई शौक नहीं है. पद हो या बेपद मैं जनता का काम करता रहूंगा. प्रसादी लाल मीणा के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रसादी लाल मीणा तो आपको ही नहीं जानता है इसलिए जनता के लिए काम करना चाहिए और परसादी लाल मीणा अब गायब हो चुके हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT