About Us
"इंडिया टुडे के Tak क्लस्टर Rajasthan Tak की वेबसाइट rajasthantak.com, राजस्थान में हो रहे अपराध, राजस्थान क्राइम की बड़ी वारदातों (Rajasthan crime news) और क्राइम की ब्रेकिंग खबरों की सबसे भरोसेमंद स्रोत है. आपको rajasthantak.com पर राजस्थान की आपराधिक वारदातों की विस्तृत और तथ्यपरक कवरेज मिलती है. यह कवरेज टेक्स्ट न्यूज, वीडियो न्यूज और वेब स्टोरीज के रूप में पाठकों के लिए 24*7 मोड में प्रस्तुत की जाती है.
राजस्थान में क्राइम,राजनीति की खबरों (Rajasthan crime & politics news in Hindi) की कवरेज के लिए राजधानी जयपुर में मौजूद स्टेट ब्यूरो टीम के अलावा Rajasthan Tak के पास प्रदेश के सभी जिलों में रिपोर्टर/ संवाददाताओं का विशाल नेटवर्क है. इस नेटवर्क की मदद से राजस्थान तक आपके पास प्रदेश में घट रही क्राइम,राजनीति की घटनाओं की निष्पक्ष और सटीक रिपोर्ट्स प्रस्तुत करता है.
हमारी नजर राजस्थान के अपराधों पर लगातार बनी रहती है. हमारे एक्सपर्ट रिपोर्टर्स की टीम राजस्थान के किसी भी कोने में हो रहे क्राइम की तह तक पहुंचती है. हम क्राइम कंट्रोल के लिए जिम्मेवार पुलिस अफसरों, प्रशासन से सवाल करते हैं और अपनी रिपोर्ट्स की मदद से अपराध की परत दर परत पड़ताल कर राजस्थान को इसके नागरिकों के लिए सुरक्षित बनाने में अपना योगदान देते हैं. Rajasthan crime से जुड़ी हर लेटेस्ट न्यूज आपको rajasthantak.com के इस क्राइम सेक्शन में मिलती है"