कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें भाजपा ने बनाया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राजनीतिक फैमिली से कनेक्शन!

बीजेपी ने बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 14 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है.

nitin nabin
nitin nabin
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में बड़ा फैसला लेते हुए नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर नितिन नबीन के नाम की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक अनुभव और राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए यह फैसला लिया है.

कौन हैं नितिन नबीन?

नवीन फिलहाल बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री हैं. वह पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता किशोर सिन्हा के बेटे हैं. नितिन नबीन की गिनती बीजेपी के युवा और अनुभवी नेताओं में होती है. वह मात्र 26 साल की उम्र में विधायक बन गए थे. अब 45 साल की उम्र में उन्हें पार्टी स्तर पर राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी गई है

यह भी पढ़ें...

राजनीतिक परिवार से रखते हैं संबंध

नितिन नबीन ने 2006 में पटना वेस्ट विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर विधानसभा में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. वह अब 5वीं बार विधायक बने हैं. नितिन कायस्थ समुदाय से आते हैं और छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रभारी की भी जिम्मेदारी संभाली है.

2008 में परिसीमन के बाद पटना वेस्ट सीट का नाम बदलकर बांकीपुर हो गया. इसके बाद से नितिन नबीन इसी सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं.

2020 में हाई प्रोफाइल मुकाबला जीता

2020 के विधानसभा चुनाव में नितिन नबीन ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को हराकर चर्चा बटोरी थी. यह मुकाबला राज्य की सबसे चर्चित सीटों में शामिल रहा.

2025 के विधानसभा चुनाव में नितिन नबीन ने राजद उम्मीदवार रेखा कुमारी को 51,936 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. 

    follow on google news