SSC Recruitment 2025: 25,487 पदों पर बंपर भर्ती, 69,100 रुपए तक सैलरी, जानें कहां कितनी वैकेंसी
SSC Recruitment 2025: SSC ने 25,000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान किया है. CAPF, CISF, CRPF, BSF, ITBP, SSB, असम राइफल्स और SSF में कॉन्स्टेबल GD के पदों पर भर्ती होगी. सैलरी ₹21,700 से ₹69,100 तक मिलेगी. जानिए पोस्ट वाइज वैकेंसी, योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन तिथि और परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी.

SSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने 25000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है, जिसके बाद युवाओं में काफी उत्साह भर गया है. हालांकि ये सारी भर्तियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानी CAPF, असम राइफल्स और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्स्टेबल GD जैसे पदों के लिए होने वाली है. आइए विस्तार से जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.
कहां होगी कितनी भर्तियां?
25000 से ज्यादा पदों पर होने वाली इस भर्ती में सबसे ज्यादा वैकेंसी CISF यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए खाली है. इस पद के लिए कुल 14595 भर्तियां होनी है. इसमें पुरुषों के लिए 13135 और महिलाओं के लिए 1460 पद हैं. वहीं CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए में 5490 पद खाली हैं जिनमें से 5366 पद पुरुषों के लिए और 124 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
असम राइफल्स में कुल 1706 पद हैं जिनमें पुरुष के लिए 1556 और महिला के लिए 150 पद आरक्षित हैं. SSB में कुल 1764 पद पुरुषों के लिए हैं जबकि महिलाओं के लिए कोई पद नहीं है. ITBP के लिए कुल 1293 पद खाली हैं जिसमें पुरुष के लिए 1099 और महिला के लिए 194 पदों पर भर्ती होनी हैं. BSF में कुल 616 पद हैं जिसमें पुरुष के लिए 524 और महिला के लिए 92 सीट खाली हैं. वहीं SSF के लिए 23 खाली हैं. कुल मिलाकर 25487 पदों पर भर्ती होनी है.
यह भी पढ़ें...
कब करें आवेदन और कितनी होगी सैलरी?
इस भर्ती के लिए सैलरी की बात करें तो सिलेक्टड कैंडिडेट्स को 21,700 से लेकर रुपये 69,100 रुपये तक की सैलेरी मिलेगी. वहीं कॉन्स्टेबल और राइफलमैन के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई की तारीख 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए इंस्ट्रस्टेड हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं.
क्या है अप्लाई करने की योग्यता?
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो कांस्टेबल की भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 10वीं पास कोई भी लड़का या लड़की अप्लाई कर सकता है. उम्र 1 जनवरी 2026 के हिसाब से कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 23 साल या उससे कम होनी चाहिए. मतलब जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ हो. OBC वालों को 3 साल और SC-ST वालों को 5 साल की छूट मिलेगी. इस भर्ती से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए SSC.gov.in की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कब और कैसे होगी परीक्षा?
SSC ने भर्ती की घोषणा करने के साथ कई और बड़े ऐलान भी किए हैं. कर्मचारी चयन आयोग ने बताया है कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी कम्प्यूटर बेस्ड होगी. सबसे अहम बात यह है कि परीक्षा फरवरी-अप्रैल 2026 के बीच की तारीखों पर हो सकती है. चयन आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए राहत का कदम उठाया है जो हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में टेस्ट देना चाहते हैं. SSC ने बताया है कि यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर के बेटे दीपक कांडपाल ने रचा इतिहास! NDA पास कर सेना में बने बड़े अफसर










