'चाय पिलाई..बच्चों को पढ़ाया', मुंगेर में शादी के 8वें दिन बाद ससुराल से फुर्र हुई दुल्हन, मां ने अब खोला बेटी का पुराना राज

बिहार के मुंगेर जिले में शादी के आठ दिन बाद ही दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई. ससुराल पक्ष ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दुल्हन की मां ने प्रेमी पर भगाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

munger
munger
social share
google news

Munger News: बिहार के मुंगेर जिले में शादी के महज आठ दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ ससुराल से फरार हो गई. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया है. पति अपनी पत्नी की तलाश में भटक रहा है.

मुंगेर के तारापुर से जुड़ा मामला

घटना तारापुर थाना क्षेत्र के साढ़ी गांव की है. जानकारी के अनुसार, मानिकपुर गांव के संतोष कुमार झा की बेटी स्नेहा कुमारी की शादी 1 दिसंबर को साढ़ी गांव के जितेंद्र झा से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. शादी के अगले दिन 2 दिसंबर को दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची थी.

परिजनों का कहना है कि शादी के बाद सबकुछ नॉर्मल चल रहा था. स्नेहा घर के कामकाज करती  थी, उसका व्यवहार भी किसी को असामान्य नहीं लगा. परिवार को स्नेहा के इस स्टेप की जरा भी भनक नहीं लगी. 

यह भी पढ़ें...

10 दिसंबर की शाम से लापता

10 दिसंबर की शाम स्नेहा अचानक घर से गायब हो गई. देर रात तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो पति और परिजनों ने खोजबीन शुरू की. आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

मायके पक्ष को दी गई सूचना

दुल्हन के गायब होने की सूचना ससुराल पक्ष ने मायके वालों को दी. इसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर स्नेहा के मोबाइल और जान-पहचान के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. अंत में मामला पुलिस तक पहुंचा.

प्रेमी पर भगाने का आरोप

मामले में नया मोड़ तब आया जब स्नेहा की मां सोनी देवी ने तारापुर थाने में लिखित शिकायत दी. उन्होंने झारखंड के धनबाद निवासी कुंदन यादव पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. शिकायत में यह भी कहा गया कि स्नेहा और कुंदन के बीच पहले से प्रेम संबंध थे.

जेवर साथ ले जाने का दावा

ससुराल पक्ष का कहना है कि जिस दिन स्नेहा फरार हुई, उस दिन उसने सामान्य तरीके से चाय बनाकर पिलाई थी. घर के बच्चों को भी पढ़ाया था और फिर अचानक गायब हो गई. हालांकि, परिजनों ने बताया कि वह अक्सर कान में ईयरफोन लगाकर किसी से बात करती थी, जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. परिजनों का दावा है कि वह घर में रखे सभी जेवर भी अपने साथ ले गई है.

पुलिस कर रही जांच

तारापुर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें: जिस दोस्त के फोन पर पत्नी से करता था मोहब्बत की बातें उसी ने उजाड़ दिया संसार, रेलवे ट्रैक वाली कहानी आई

 

    follow on google news