छत्तीसगढ़: नाले में पड़ी बोरी से दिख रहा था हाथ... मामले का खुलासा हुआ तो मच गया हड़कंप

भिलाई के सुपेला इलाके में अंडर ब्रिज के पास नाले से एक बोरी में बंद महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को सबूत छुपाने के लिए नाली में फेंका गया है, मामले की जांच जारी है।

भिलाई से आया हैरान करने वाला मामला
भिलाई से आया हैरान करने वाला मामला
social share
google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में एक नाला है, जहां कि बदबू हर रोज लोगों को परेशान करती है, लेकिन एक दिन ये बदबू अलग थी. जब लोगों ने जानने की कोशिश की तो पता चला कि नाले में एक बोरी पड़ी थी और उसमें से दिखाई दे रहा था एक इंसानी हाथ. इस घटना में पूरे इलाके में दहशत फैला दी और देखते ही देखते यह जगह एक डरावने क्राइम सीन में बदल गया. 

क्या है मामला

दरअसल भिलाई शहर के सुपेला थाना क्षेत्र के अंडर ब्रिज के पास नाली में एक बोरी के अंदर एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद की गई है. शव से तेज बदबू आने पर वहां से आ जा रहे लोगों को शक हुआ और जब उन्होंने नाली में झांककर देखा तो बोरे से इंसानी हाथ बाहर निकला दिखा. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस मौके पर पहुंची और नाली से बोरी बाहर निकलवाई. बोरी खोलने पर अंदर करीब 30 से 35 साल की महिला का शव मिला जो काफी हद तक सड़ चुका था. शुरुआती जांच में शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. 

यह भी पढ़ें...

सबूत छुपाने लिए किया ऐसा 

पुलिस को शक है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और सबूत छुपाने के लिए शव को बोरी में भरकर नाली में फेंक दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अंडर ब्रिज व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और पूरे मामले की सच्चाई साफ हो पाएगी. 

ये भी पढ़ें: 'सिंगल हूं... बस आप जैसी लड़की मिल जाए', दुर्ग में 54 साल के बीरेंद्र ने खुद को कुंवारा बताकर ऐसे रचा ली 4 शादियां, अब फंसा!

    follow on google news