'ब्रेजा गाड़ी चाहिए..वरना शादी नहीं', बरेली में दुल्हन के दरवाजे पर बारात लेकर खड़े दूल्हे ने रखी डिमांड, फिर ये हुआ! 

बरेली में शादी के दिन दहेज की बड़ी मांग को लेकर हंगामा हो गया. दूल्हे ऋषभ और उसके परिवार ने फेरों से पहले ही दुल्हन ज्योति के पिता से 20 लाख नकद और एक ब्रेजा कार की मांग कर दी.

bareilly
bareilly
social share
google news

शादी का दिन था. बारात दुल्हन ज्योति की दरवाजे पर खड़ी थी. कुछ देर बाद सभी रस्में शुरू होने वाली थी. लेकिन इस बीच ऐसा कुछ हो जाता है कि शहनाई बजनी बंद हो जाती है और शादी के घर में माहौल बदल जाता है. आइए आपको बताते हैं ज्योति की शादी में क्या मामला हुआ कि पूरे इलाके में इसकी चर्चा होने लगी. 

क्या है पूरा मामला!

उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाली ज्योति की शादी बस्ती निवासी ऋषभ से तय हुई थी. दोनों परिवारों की सहमति से रिश्ता हुआ और मई महीने में बड़े होटल में सगाई भी आयोजित की गई. इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी की तैयारियां शुरू कर दीं.

शादी के दिन बारात जैसे ही ज्योति के दरवाजे पर पहुंची तो माहौल अचानक बदल गया. आरोप है कि फेरों से पहले ही दूल्हा और उसके परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी. इस अप्रत्याशित मांग के बाद खुशी का माहौल तनाव में बदल गया.

यह भी पढ़ें...

गेट पर रखी गई 20 लाख रुपये और कार की शर्त

दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हा पक्ष ने मौके पर ही 20 लाख रुपये नकद और ब्रेजा कार की मांग रख दी. जब लड़की पक्ष ने रात में गाड़ी लाने में असमर्थता जताई तो कार के बदले नकद कैश देने को कहा गया.

ज्योति का आरोप है कि दहेज की मांग के दौरान दूल्हा और उसके परिजनों ने उसके पिता के साथ अभद्र व्यवहार किया. गाली-गलौज के चलते मौके पर हंगामा हो गया और शादी की रस्में रोकनी पड़ीं.

मेहंदी लगे हाथों से इंसाफ की मांग

दुल्हन ज्योति ने कहा कि वह बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन फेरों से पहले ही शादी टूट गई. उसने प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि किसी भी लड़की को दहेज के कारण अपमानित न किया जाए.

पहले ही खर्च हो चुके थे लाखों रुपये

लड़की पक्ष का दावा है कि शादी से पहले ही दूल्हा पक्ष को 6–7 लाख रुपये दिए जा चुके थे. इसके अलावा सोना और अन्य खर्च मिलाकर करीब 15 लाख रुपये खर्च हो चुके थे.

हंगामे के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दूल्हा ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

थानाधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की गई है. पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश जारी है.

यह भी पढ़े: कौशांबी: काम पर गया था ससुर...पीछे से साली को लेकर फरार हुआ जीजा, दो साल पहले बना था दामाद

    follow on google news