कौशांबी: काम पर गया था ससुर...पीछे से साली को लेकर फरार हुआ जीजा, दो साल पहले बना था दामाद
कौशांबी जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दो साल पहले शादी करने वाला युवक अपनी ही साली को लेकर फरार हो गया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश जारी है.

"मुझे तुम्हारी बहन नहीं तुम अच्छी लगती हो..चलो भाग चलते हैं." इसके बाद प्लान बनाकर जीजा-साली भाग जाते हैं." कौशांबी में दो साल पहले जिस घर में शादी की खुशियां आई थीं, आज उसी घर में सन्नाटा है…और दुखी माता-पिता अपनी छोटी बेटी और दामाद की शर्मनाक हरकत से दुखी हैं. जो मौका पाकर घर से भाग गए.
यह मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक पिता ने अपनी बड़ी बेटी की शादी करीब दो साल पहले सौरई खुर्द गांव के युवक से कोर्ट मैरिज के जरिए कराई थी.
शादी के बाद सब कुछ सामान्य था. दामाद का ससुराल आना-जाना लगा रहता था. परिवार को कभी अंदेशा भी नहीं हुआ कि यही आना-जाना एक दिन इतनी बड़ी आफत बन जाएगा.
यह भी पढ़ें...
कहानी में मोड़ तब आया, जब पीड़ित पिता किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान दामाद ससुराल पहुंचा… और मौका पाकर अपनी ही साली को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.
जब पिता वापस लौटे, तो घर में सब कुछ वैसा ही था…बस छोटी बेटी गायब थी.
परिवार के होश उड़ गए. पहले आस-पास तलाश की गई, फिर रिश्तेदारों के यहां खोजबीन हुई, लेकिन छोटी बेटी का कहीं कोई पता नहीं चला. घंटों की तलाश के बाद जब हर कोशिश नाकाम रही. उसके बाद पीड़ित पिता सैनी कोतवाली पहुंचे.
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका दामाद उनकी छोटी बेटी को लेकर फरार हो गया है. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई.
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है और जीजा-साली की तलाश तेजी से की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है, और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी. फिलहाल यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: UP में सीमा हैदर जैसा नया मामला, राशिद के प्यार में डूबी बांग्लादेशी की रीना ऐसे पहुंची अमरोहा!










